#YearEnd 2017: सिल्क को पर्दे पर लाने वाले विनु चक्रवर्ती के साथ इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

तमिल ऐक्टर और स्क्रिप्ट राइटर विनु चक्रवर्ती अब हमारे नहीं रहे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

तमिल ऐक्टर और स्क्रिप्ट राइटर विनु चक्रवर्ती अब हमारे नहीं रहे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
#YearEnd 2017: सिल्क को पर्दे पर लाने वाले विनु चक्रवर्ती के साथ इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

तमिल ऐक्टर और स्क्रिप्ट राइटर विनु चक्रवर्ती

बॉलीवुड और टॉलीवुड कलाकारों के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है। एक और जहां आपको हिंदी सिनेमा के दीवाने मिलेंगे, वहीं दूसरी और दक्षिण भारत की फिल्मों के फैन्स की लिस्ट भी बहुत लंबी है।

Advertisment

लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जो अब हमारे बीच में नहीं रहे। आइए आपको साउथ इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री को अपना लोहा मनवा दिया।

तमिल ऐक्टर और स्क्रिप्ट राइटर विनु चक्रवर्ती अब हमारे नहीं रहे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

1980 में मूवीं 'वंदी चक्करम' से सिल्क स्मिता जैसी अदाकारा को सिल्वर स्क्रीन पर लाने वाले विनु चक्रवर्ती ही थे। वह 71 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और एक बेटी है। 28 अप्रैल, 2017 को इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

और पढ़ें: #YearEnd 2017: बॉलीवुड की इन दिग्गज हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

Source : News Nation Bureau

Pradeep Kumar Rekha Sindhu Vinu Chakravarthy
Advertisment