KGF Chapter 2 की सक्सेस के बाद बीच पर इंज्वॉय करते दिखे Yash, तस्वीरें वायरल

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) हाल ही में रिलीज हुई है. जो इस समय पर्दे पर अपना कमाल दिखाती नज़र आ रही है. इस बीच हाल ही में यश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो बीच पर इंज्वॉय करते दिख रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) हाल ही में रिलीज हुई है. जो इस समय पर्दे पर अपना कमाल दिखाती नज़र आ रही है. इस बीच हाल ही में यश की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो बीच पर इंज्वॉय करते दिख रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
yash

यश की तस्वीरें वायरल( Photo Credit : Social Media)

साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) हाल ही में रिलीज हुई है. जो इस समय पर्दे पर अपना कमाल दिखाती नज़र आ रही है. लोगों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जिसने काफी कम समय में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म के चलते लीड एक्टर यश भी लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. दर्शक फिल्म में एक्टर के काम के लिए उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें (Yash latest photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें यश बीच के किनारे इंज्वॉय करते दिख रहे हैं. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं.

Advertisment

गौरतलब है कि यश (Yash latest film) की इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. जो आखिरकार मूवी की रिलीज के साथ खत्म हो गया. 'केजीएफ चैप्टर 2' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद यश वेकेशन पर पहुंचे हैं. बता दें कि एक्टर की ये तस्वीर उनकी पत्नी राधिका पंडित (Radhika Pandit) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि यश और उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों (आर्या और यथर्वा) के साथ दिख रहे हैं. राधिका ने इस तस्वीर के साथ हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है. दोनों बच्चों के साथ बच्चे बन गए हैं और खिलौनों के साथ खेल रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं. 

वहीं, बात करें फिल्म की तो 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2 starcast) में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म को बीते 14 अप्रैल को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. बता दें कि ये फिल्म 'केजीएफ' (KGF sequel film) की सीक्वल है. जिसमें देखने को मिलता है कि दलित शख्स एक खतरनाक गैंगस्टर बन जाता है. उनकी इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया. फिल्म ने अब तक ₹551.83 करोड़ की कमाई (KGF Chapter 2 box office collection) कर ली है. इसी के साथ यह विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Yash yash latest pics KGF yash vacation Kgf Chapter 2
Advertisment