New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/08/yash-birthday-79.jpg)
Yash Birthday( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Yash Birthday( Photo Credit : Social Media)
Yash Birthday: कन्नड़ सुपरस्टार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अभिनेता न केवल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पिछले कुछ सालों से पूरे देश में सबसे पॉपुलर एक्टर बने हुए हैं. पूरे देश में यश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. लोग उन्हें रॉकी भाई के नाम से जानते हैं. फिल्म 'केजीएफ' से यश ने देशभर में स्टारडम हासिल किया था. आज 8 जनवरी को यश अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस भी अपने चहेते सुपरस्टार के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हाालंकि, इस बीच एक बुरी खबर सामने ई है. खबर है कि यश का जन्मदिन मनाते हुए तीन फैंस की दुर्घटना में मौत हो गई है. इस खबर से यश के फैंस के बीच मातम पसर गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ फैंस सुपरस्टार यश का जन्मदिन मना रहे थे. पार्टी में एक्टर का कट-आउट लगाते समय करंट लगने से तीन फैंस की मौत हो गई है। यह भी पता चला है कि घटना के कारण तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यश ने अपने जन्मदिन से पहले अपने फैंस के लिए एक हार्दिक नोट साझा किया था. एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट उन्होंने फैंस के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उनका प्यार उन्हें आगे बढ़ाता है. एक्टर ने लिखा, “लगभग एक महीना हो गया है जब हमने टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की घोषणा की थी, और आपने जो प्यार और सराहना दी है वह मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपका उत्साह, रिएक्शन, दुआएं और सराहना मुझे और अच्छा करने के लिए इंस्पायर करते हैं.''
— Yash (@TheNameIsYash) January 4, 2024
एक्टर ने लिखा कि वह अपने जन्मदिन पर अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे और कहा कि हर फैन की विशेज उनके लिए अहम हैं. यश को आखिरी बार प्रशांत नील की केजीएफ: चैप्टर 2 में देखा गया था. ये फिल्म साल 2018 की केजीएफ का सीक्वल है एक्टर ने फिल्म में रॉकी का किरदार निभाया था जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा था. इसमें संजय दत्त, प्रकाश राज, रवीना टंडन, ईश्वरी राव और अन्य प्रमुख भूमिकाएं थीं.
Source : News Nation Bureau