फिल्म और ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा ही अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर क्रिटिसाइज किया जाता रहा है. अब धीरे-धीरे हीरो और हीरोइन को लेकर सोच और समझ बदल रही है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं ऐसी बातें सुनने को मिल ही जाती हैं जिन पर हैरानी होती है. हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया जब यामी को उनकी नाक की वजह से टोका गया था और कहा गया था कि वह सर्जरी करवाकर इसे सुंदर बना लें. यामी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुए बर्ताव का जिक्र किया. यामी ने बताया, मुझे सलाह दी गई थी कि मैं अपनी नाक की सर्जरी करवा लूं. मेरी नाक पकौड़े जैसी है और किसी ने मुझसे कहा कि मैं इसके बारे में कुछ करूं लेकिन मैंने सीधे इंकार कर दिया.
खत्म करो ये प्रेशर!
यामी कहती हैं कि कभी कभी ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को लेकर लोगों की फैसिनेशन देखकर वह हैरान रह जाती हैं. उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उस लाइन या प्रेशर को खत्म करें जब एक्टर्स को काम पाने के लिए अपना लुक बदलने पर मजबूर किया जाता है. पता नहीं दूसरों के चेहरों को लेकर लोगों का क्या पगलपन है? कई लोग हैं जो इसे सीरियसली लेते हैं. मैं किसी के बारे में कमेंट करने वाली कोई नहीं लेकिन मुझे लगता है कि यह किसी की पर्सनल चॉइस होनी चाहिए. ऐसा किसी और की सलाह पर नहीं किया जाना चाहिए. हमें इस चीज की जरूरत नहीं कि कोई हमसे कहे ओह...ऐसा कर लो तब तुम्हें रोल मिलेंगे या तुम बेहतर दिखोगी. मैं इन चीजों में बिल्कुल भरोसा नहीं करती.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो यामी हाल में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म चोर निकल के भागा में नजर आई थीं. उनके साथ सनी कौशल लीड रोल में थे. इसके अलावा 2022 में उनकी दसवीं चर्च में रही. विक्की डोनर से डेब्यू करने वाली यामी ने एक के बाद एक अपनी हर फिल्म से दर्शकों को इंप्रेस किया है.