/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/07/38-652680-gautam-yami.jpg)
यामी गौतम (फाइल फोटो)
ऋतिक रोशन के साथ 'काबिल' फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी यामी गौतम अब 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आने वाली है।
इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर होंगे। फिल्म का निर्देशन 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' फेम श्री नारायण सिंह करेंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं।
यामी के ट्वीट की माने तो उनके अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी होंगी। क्योंकि उन्होंने श्रद्धा को भी टैग किया है। यामी ने ट्वीट किया, 'क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ 'बत्ती गुल मीटर चालू' की खास यात्रा शुरू करने के लिए बहुत खुश हूं। प्रेरणा, श्री नारायण सिंह, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।'
Super happy to commence this special journey with @kriarj on ‘ Batti Gul Meter Chalu ‘ :) Really excited for this one #Prerna#Shree@shahidkapoor@ShraddhaKapoor 😁😎
— Yami Gautam (@yamigautam) January 6, 2018
हालांकि श्रद्धा कपूर को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
श्रद्धा फिलहाल बाहुबली फेम प्रभास के साथ 'साहो' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी है।
वहीं शाहिद ने फिल्म में यामी का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'इस फिल्म आपका होना बेहतरीन है।' फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के सुल्तान ने तोड़ा अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड, 'टाइगर ज़िंदा है' 300 करोड़ क्लब में शामिल
Source : News Nation Bureau