ब्रेकअप के बाद यामी गौतम ने कुछ ऐसे निकाली भड़ास, जानकार हो जाएंगे हैरान

ब्रेकअप के बाद भड़ास निकालने के लिए यामी ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
ब्रेकअप के बाद यामी गौतम ने कुछ ऐसे निकाली भड़ास, जानकार हो जाएंगे हैरान

यामी गौतम

लंबे समय से पुलकित सम्राट से अलग हो चुकी यामी गौतम सुर्ख़ियों में छाई हुई है। ब्रेकअप के बाद भड़ास निकालने के लिए यामी ने ऐसा कदम उठाया जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामी ने अपने फिटनेस ट्रेनर पर भड़ास निकाल उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है समीर अंसारी यामी और पुलकित को फिटनेस ट्रेनर दे रहे थे

पुलकित से अलग होने के बाद यामी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी हर चीज से क‍िनारा कर ल‍िया है

यामी इन दिनों अपनी फिट रहने के लिए खूब वर्कआउट कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर यामी जिम में अपनी एक्सरसाइज करते हुए तस्वीर शेयर करती रहती हैं। 

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Apr 13, 2018 at 9:27pm PDT

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Mar 11, 2018 at 12:22am PST

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Feb 23, 2018 at 3:24am PST

और पढ़ें: 'कलंक' में माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 21 साल बाद आएगी नज़र, पोस्टर में हुआ ऐलान

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी जल्द 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी। इसमें वह वकील का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।

यामी ने 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की थी। विक्की डोनर बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही थी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड एक्टर थे

यामी 'एक्शन जैक्शन' (2014), 'बदलापुर' (2015), 'सनम रे' (2016) और 'काबिल' (2017) फिल्म में नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें: मीका सिंह ने 'दस का दम' के लिए रिकॉर्ड किया गाना, सलमान 9 साल बाद छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल

Source : News Nation Bureau

Yami Gautam Pulkit Samrat
      
Advertisment