/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/30/67-yamigautam.jpg)
यामी गौतम (इंस्टाग्राम)
ऋतिक रोशन के साथ 'काबिल' और 'सरकार 3' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह वर्क आउट के लिए नए फॉर्म में पोल डांस करती नजर आ रही हैं।
यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। खबरों की मानें तो पोल डांसिंग क्लास ज्वॉइन की है। हालांकि, वीडियो देखकर लग रहा है कि अभी वह इसे सीखने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें 'NH-10', 'फिल्लौरी' और 'परी' के बाद तीन और फिल्में बनाएंगी अनुष्का
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Mar 29, 2018 at 5:40am PDT
अगर फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी। इसमें वह वकील का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं।
यामी ने 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें आयुष्मान खुराना भी थे और फिल्म हिट गई थी।
वह 'एक्शन जैक्शन' (2014), 'बदलापुर' (2015), 'सनम रे' (2016) और 'काबिल' (2017) फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
फिल्मों से पहले यामी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। सबसे पहले वह 'चांद के पार चलो' में नजर आई थीं। फिर 'ये प्यार ना होगा कम' शो से उन्हें पहचान मिली।
ये भी पढ़ें: एक ऐसी बीमारी, जिसमें गिरने-झुकने या छींकने से हो जाता है फ्रैक्चर!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us