/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/10/69-yami.jpg)
फाइल फोटो
अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म 'काबिल' के अपने को-स्टार ऋतिक रोशन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें 'सुपर ह्यूमन' कहा है। ऋतिक मंगलवार को 43 साल के हो गए।
यामी ने ट्विटर पर ऋतिक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में दोनों कलाकार मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
यामी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आपके पिछले जन्मदिन पर मैं आपको एक सुपरस्टार के तौर पर जानती थी! लेकिन इस बार मैं आपको सुपर ह्यूमन के तौर पर जानती हूं। आपको जितना लगता है आप उससे भी ज्यादा जिंदगी को प्रभावित करते हैं। जन्मदिन मुबारक ऋतिक।'
Your last birthday I knew u as a superstar! This one I know u as a super human! U touch lives more than u think! Happy Birthday @iHrithik :) pic.twitter.com/PbJPSIgRUv
— Yami Gautam (@yamigautam) January 10, 2017
राकेश रोशन द्वारा उनके बैनर फिल्म क्राफ्ट प्रोडक्शन्स के तहत निर्मित 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। यह पहली फिल्म होगी, जिसमें ऋतिक और यामी पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे।