/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/08/51-yami1515397937.jpg)
यामी गौतम
अभिनेत्री यामी गौतम मैक्सिम के कवर पेज पर काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इस हॉट मैगजीन फोटोशूट में वह लैस-ब्रैलेट के साथ नीला जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं।
फोटोग्राफर प्रसाद नाइक द्वारा खींची गई नवीनतम मैक्सिम इंडिया के कवर पेज की इस खूबसूरत तस्वीर में यामी की लैस-ब्रैलेट को अलिया अल रुफिया द्वारा स्टाइल किया गया, और वह नीला कोट मार्क्स एंड स्पेन्सर की कलाकारी का नमूना था। इसके अलावा नम्रता सोनी द्वारा किए गए परफेक्ट मेकअप ने यामी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
A post shared by Maxim India (@maxim.india) on Jan 7, 2018 at 10:39pm PST
A post shared by Maxim India (@maxim.india) on Jan 8, 2018 at 4:45am PST
ये फोटो शूट मैक्सिम इंडिया मैगजीन की 12वीं सालगिरह पर किया गया है। यामी जल्द ही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी। 'विकी डोनर' फिल्म से डेब्यू करने वाली यामी पिछले साल ऋतिक रोशन के साथ'काबिल' में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: 'बत्ती गुल मीटर चालू' में यामी गौतम के अलावा ये हिरोईन भी आएंगी नजर
Source : News Nation Bureau