/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/04/82-cosita.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का एलियन डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर डैम टू कोसीता (Dame Tu Cosita)' नाम का एलियन डांस का खुमार यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है।
यामी के एलियन डांस को अबतक पांच लाख लोगों से भी ज्यादा लोग देख चुके है। अपने दोस्तों के साथ एलियन्स डांस पर थिरकती यामी बिंदास अंदाज़ में नज़र आ रही है।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'खुद को वायरल डमेटुकोसीटा गाने पर डांस करने से रोक नहीं पाई।'
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Apr 2, 2018 at 9:49am PDT
यामी से पहले कई मशहूर स्टार्स एलियन के साथ थिरकते हुए नज़र आ चुके है। 'ये है मोहबत्तें' फेम दिब्यांका त्रिपाठी का भी एलियन डांस सोशल पर खूब वायरल हुआ था।
एलियन्स डांस इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है, सेलेब्स से लेकर लोग इस एलियन कम्पटीशन करते हुए नज़र आ रहे है।
और पढ़ें: कपिल शर्मा को मिलेगी कड़ी टक्कर! सुनील-शिल्पा के शो का First Look आउट
Source : News Nation Bureau