Video: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, बताया अपना दूसरा प्यार

प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म 'फाइनल्स' के लिए गाना गाते दिखाई दे रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Video: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, बताया अपना दूसरा प्यार

(फोटो- Priya Prakash Varrier Instagram)

आंख मार कर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार प्रिया अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइनल्स' में एक रोमांटिक गाना गाती दिखाई देंगी. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म 'फाइनल्स' के लिए गाना गाते दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिपाशा बसु की बिकिनी फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह किया ये जबरदस्त कमेंट

वीडियो शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने लिखा, ''अपने आप को 'फाइनल' परिवार का हिस्सा होने का सौभाग्य महसूस हुआ. यह पहली बार है जब मैंने किसी फिल्म के लिए एक गीत रिकॉर्ड किया है. यह एक बहुत ही खास और यादगार अनुभव था. संगीत हमेशा मेरा दूसरा प्यार रहा है. मैं आशा करती हूं कि आप लोग इस गाने को पंसद करेंगे अगर कोई गलती हो तो कृपया उसे अनदेखा करें.'

यह भी पढ़ें- दीपिका को इस तस्वीर को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा...

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन के बाद अब इस हीरोइन के साथ अक्षय कुमार टि‍प-टिप बरसाएंगे पानी

बता दें कि साल 2018 में प्रिया को गूगल की सर्च लिस्ट में जगह मिली थी. वो सबसे ज्यादा सर्च की गई थीं. वह पहले नंबर पर थीं. उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़ दिया था. 'उरु अदार लव' फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने अपने नयनों से ऐसा इशारा किया कि रातों रात वो करोड़ों युवाओं की नींद उड़ा दी थी. देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रिया प्रकाश की अदाओं के लोग कायल हो गए थे. यहां तक लोगों ने उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' घोषित कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं
  • प्रिया प्रकाश का एक वीडियो वायरल हो रहा है
  • प्रिया ने बताया अपना दूसरा प्यार

Source : News Nation Bureau

Priya prakash varrier movie film finals Oru Adar Love priya prakash varrier Video wynk queen Priya prakash varrier Priya Prakash Varrier instagram
      
Advertisment