/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/18/50-DT1m7o8UQAE91tS.jpg)
मुंबई में मौजूद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के साथ शाम बिताई। नेतन्याहू के स्वागत में गुरुवार की शाम खासतौर पर 'शालोम बॉलीवुड' का आयोजन किया गया।
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, करण जौहर, सुभाष घई, इम्तियाज अली, रोनी स्क्रूवाला, सारा अली खान समेत कई सितारों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा के साथ सेल्फी क्लिक कराई।
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan,Abhishek Bachchan, Karan Johar,Subhash Ghai,Imtiaz Ali,Ronnie Screwvala,Sara Ali Khan and others with Israel PM Benjamin Netanyahu and his wife Sara. #shalombollywoodpic.twitter.com/JsmX8xsdRH
— ANI (@ANI) January 18, 2018
हमें बॉलीवुड से प्यार है: नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'मुझे पता चला है कि सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग मुझसे ज्यादा है। आप लोग बहुत आगे है। दुनिया बॉलीवुड से प्यार करती है। हम बॉलीवुड से प्यार करते हैं। हम इजरायल में बॉलीवुड चाहते हैं।'
World loves Bollywood ,Israel loves Bollywood ,I love Bollywood: PM #BenjaminNetanyahu at #shalombollywood in Mumbai pic.twitter.com/5QTMZKypMW
— ANI (@ANI) January 18, 2018
साउथ मुंबई के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई बड़ी सेलीब्रिटीज नजर आई। अभिनेता, निर्देशक, निर्माता आदि नेतन्याहू के साथ बातें करते नजर आए। कार्यक्रम में गाला डिनर का भी आयोजन है।