अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा अक्षय के साथ काम करना शानदार रहा , फिल्म 'पैडमैन' में दोनों जल्द आएंगे नजर

आगामी फिल्म 'पैडमैन' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने को तैयार अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उनके साथ काम करना शानदार रहा है।

आगामी फिल्म 'पैडमैन' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने को तैयार अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उनके साथ काम करना शानदार रहा है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कहा अक्षय के साथ काम करना शानदार रहा , फिल्म 'पैडमैन' में दोनों जल्द आएंगे नजर

फिल्म 'पैडमैन'

आगामी फिल्म 'पैडमैन' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय कुमार के साथ नजर आने को तैयार अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि उनके साथ काम करना शानदार रहा है। अक्षय के साथ काम के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा, 'अक्षय के साथ काम करना शानदार रहा। फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।'

Advertisment

'पैडमैन' में अभिनेत्री सोनम कपूर भी हैं। यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। यह मासिक धर्म और महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित है। राधिका इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। 

यह फिल्म कोयम्बटूर निवासी अरुणाचलम मुरुगानाथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव की महिलाओं को सस्ता सैनिटरी नेपकिन उपलब्ध कराने के लिए एक अभियान शुरू किया था।

राधिका ने अपनी आगामी फिल्मों में बारे में कहा, 'मैं 'पैडमैन' कर रही हूं। सैफ अली खान के साथ 'बाजार' की भी शूटिंग कर रही हूं। मैं 'शूट द पियानो प्लेयर' और 'बॉम्बरिया' पर भी काम कर रही हूं।'

यह ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। 'पैडमैन' का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं। इसके पहले अक्षय कुमार 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के जरिए शौचालय की समस्या को सामने लेकर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। 

और पढ़ेें: 'पद्मावती' के समर्थन में फिल्म उद्योग करेगा 15 मिनट का 'ब्लैकआउट'

Source : IANS

akshay kumar Sonam Kapoor Twinkle Khanna Radhika Apte Padman
Advertisment