/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/50-bahubali.png)
दर्शकों को एस एस राजामौली द्वारा निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का इंतजार बेसब्री से है। ऐसे में दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर जल्द की दर्शकों के सामने रिलीज किया जायेगा। जिसकी तैयारी जोरो शोरो से चल रही हैं।
सिनेमेटोग्राफर के.के. सेंथिल कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' यानि 'बाहुबली 2' के ट्रेलर पर काम चल रहा है और यह जल्द रिलीज हो सकता है। सेंथिल ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, 'अन्नपूर्णा स्टूडियोज 'बाहुबली 2' के ट्रेलर पर काम कर रहे हैं। सीवी राव और शिवकुमार के साथ स्क्रीन केलीब्रेशन करना सही है।'
यह भी पढ़ें- 'बाहुबली' के ग्राफिक नॉवेल में मिलेगा जवाब, आखिर क्यों 'कटप्पा ने बाहुबली को मारा'!
At#AnnapurnaStudios Working on Trailer of #Baahubali2 Making sure Everything is Fine with the Screen Calibration, With #CVRao & #ShivaKumarpic.twitter.com/BsvKlOO6Js
— KK Senthil Kumar (@DOPSenthilKumar) March 2, 2017
सबसे पहले महारानी एलिजाबेथ देखेंगी 'बाहुबली: द कन्क्लूजन'
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म से जुड़ी एक खास जानकारी सामने आयी है। इस फिल्म को लेकर एक खास बात यह सामने आई है कि इसका प्रीमियर यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा और फिल्म के प्रीमियर की खास मेहमान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय होगीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 अप्रैल को बकिंघम पैलेस में भारतीय और ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसी के दौरान फिल्म का प्रीमियर किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने पति सैफ की फिल्म 'रंगून' के सुपरफ्लॉप होने पर दिया ये बड़ा बयान
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों के अभिनय से सजी 'बाहुबली 2' 28 अप्रैल को रिलीज होगी। एस.एस राजमौली के साथ कुमार की यह सातवीं फिल्म होगी। इससे पहले दोनों 'यमडोंग', 'मगधीरा' और 'ईगा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau