/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/21/85-miamalkova.jpg)
मिया मल्कोवा (ट्विटर)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत' के बाद एक और फिल्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' फिल्म रिलीज होने से पहले मुश्किलों में फंस गई है। यह फिल्म शुरुआत से ही अपने कंटेंट को लेकर सुर्ख़ियों में छाई हुई है।
बीजेपी महिला मोर्चा और अन्य महिला संगठनों ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए इसे बैन करने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी नेता नेता करी नागलक्ष्मी ने विजयवाड़ा के सूर्यापेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत फिल्म के कंटेंट को लेकर की गई है और फिल्म का टीज़र भारतीय समाज में दिखाने लायक नहीं है।
विशाखापट्नम में भी महिला प्रदर्शनकारियों ने विरोध में फिल्म के पोस्टर्स जलाये और इसे बैन करने की मांग की।
#Visakhapatnam: Woman associations held protest against film director Ram Gopal Varma & his film 'God, Sex and Truth' at Gandhi statue earlier today; protesters burnt his effigies and demanded his arrest & ban on movie and its trailers #AndhraPradeshpic.twitter.com/Gyd8cvBbYW
— ANI (@ANI) January 20, 2018
रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म में एडल्ट फिल्म स्टार मिया मल्कोवा है। फिल्म के बोल्ड पोस्टर और टीज़र को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बोल्ड होगी।
Hey @MiaMalkova I love the intense concentration in u , when listening to my instructions #GodSexTruthpic.twitter.com/BibvCUxzvs
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 18, 2018
सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही खूब वायरल हो गया है, लेकिन फिल्म ने सियासी मोड़ ले लिया है। कई महिला संगठन इस फिल्म को बैन करनी की मांग कर रही है।
फिल्म की शूटिंग यूरोप में मालकोवा के साथ हुई है। मंगलवार को इसका ट्रेलर लांच हो चुका है। फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।