रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहते हैं हॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स, एक्टर की तारीफ में कही ये बात

हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उनकी एक्शन फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन जल्द ही रिलीज होने वाली है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
ryan reynolds praised ranveer kapoor  1

ryan reynolds praised ranveer kapoor ( Photo Credit : File photo)

हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन इन दिनों अपनी एक्शन फिल्मों डेडपूल और वूल्वरिन को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये एक्टर अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर अपने एक इंटरव्यू में बर्थडे बॉय रणबीर सिंह की तारीफ करते नजर आए. इस इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर रणवीर सिंह की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के बाद रणवीर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisment

रयान रेनॉल्ड्स ने की रणबीर सिंह की तारीफ

रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि होस्ट रयान से पूछता है कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगे. इस सवाल को सुनने के कुछ सेकंड बाद वह कहते हैं कि मुझे नहीं पता, हालांकि अगले ही पल वह रणवीर सिंह का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वह बहुत ही कमाल के और मजेदार हैं. आगे वह कहते हैं कि उन्होंने डेडपूल में भी आवाज दी है. फिर रयान ह्यूग की तरफ देखते हुए कहते हैं, क्या आपको लगता है कि आप फिट हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Marvel India (@marvel_india)

26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है फिल्म

आपको बता दें कि रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन इसी महीने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन के कई पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं. जिसके लिए दोनों एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ सकते हैं. यह मार्वल की फिल्म का एक प्रेजेंटेशन है. 

Source : News Nation Bureau

ryan reynolds praised ranveer kapoor Hugh Jackman films Hugh Jackman help India Hugh Jackman Hugh Jackman praised Ranveer Singh Wolverine actor Hugh Jackman Priyanka Chopra on Hugh Jackman
      
Advertisment