करण जौहर के जन्मदिन पर बधाई देते हुए आलिया भट्ट ने बताया उनको अपना पिता

आज करण जौहर (Karan Johar) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
aliya  2

Karan Johar( Photo Credit : Social Media)

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपने बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में काम करना हर कलाकार की तमन्ना होती है. इसका एक कारण भी है और वो है कि करण ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़े स्टार दिए हैं. वहीं करण अपनी निजी बातों के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ अपनी प्रतिक्रिया भी खूब देते हैं.  आज करण अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन उनके लिए बेहद खास है. हर कोई उनको जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहा है, जिसमें उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम शामिल है.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

यह भी जानिए -  अमिताभ बच्चन पर नहीं हुआ बुढ़ापे का असर, बस है ये दिक्कत

आपको बता दें, आलिया भट्ट (Karan Johar) करण जौहर को बहुत मानती हैं. इनके बीच का प्यार जगजाहिर है. वहीं एक्ट्रेस ने करण के लिए पोस्ट में  लिखा, ‘सबसे उदार इंसान जिसे में जानती हूं, उस आदमी को जो मेरे पिता, मेरे अच्छे दोस्त और मेरे गुरु हैं (जैसे कि इन तस्वीरों में भी दिख रहा है) को 50वें जन्मदिन की बधाई. मैं आपके जीवन में केवल प्यार, शांति और आनंद की कामना करती हूं, आप इस सबके हकदार हैं.

आप सभी लोगों की जिंदगी में प्रकाश और अच्छाई लेकर आते हैं. मैं आपको बहुत प्यार करती हूं, जो ये इंस्टाग्राम पोस्ट भी हैंडल नहीं कर सकता.’ एक्ट्रेस के पोस्ट से ये साफ झलक रहा है कि वो करण से कितना ज्यादा प्यार करती हैं. इसके साथ ही फैंस भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 
 

karan johar birthday bash Karan Johar Alia Bhatt Entertainment Hindi News celebs wish karan on his birthday director karan johar Entertainment News Today karan johar birthday wishes latest entertainment karan-johar entertainme Alia Bhatt Karan Johar party
      
Advertisment