/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/05/ccfvdgv-98.jpg)
Shahrukh Khan and Richa Chadha( Photo Credit : Social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अक्सर किसी न वजह से सुर्खियों में रहती हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बात की है. क्या उन्हें कभी किसी झुंड का हिस्सा बनने की जरूरत महसूस हुई है? “नहीं, मुझे नहीं हुई. फुकरे एक्ट्रेस ने कहा, मेरी इच्छा है कि मुझे उन पार्टियों में बुलाया जाए जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 12 बजे के बाद ही आते हों. ऐसा मैंने बहुत सुना है कि आप जानते हैं कि वह पार्टियों में देर से आते हैं और थोड़ी देर बाहर घूमते है. मैं बहुत जल्दी सो जाती हूं लेकिन उस दिन मैं वहीं रहूंगी,''.
'शादी करना नेचुरल है न'
ऋचा चड्ढा आगे कहती हैं, “इसलिए मुझे पार्टियों में आमंत्रित किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मुझे मिलना-जुलना पसंद है, खासकर घंटों बाद, क्योंकि तब तक लोग चिल हो जाते हैं, आराम कर रहे होते हैं और बातें कर रहे होते हैं. लेकिन इसके अलावा सच में नहीं. यदि कुछ लोग एक-दूसरे को 20-30 साल से जानते हैं, वे 5 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं, वीकेंड पर एक-दूसरे से मिल रहे हैं, उनकी शादी हो रही है. उनके बच्चे एक साथ बड़े हो रहे हैं, एक साथ खेल रहे हैं, तो यह है नेचुरल हो रहे हो न.
'कल जब चूचा शादी करेगा'
बेशक, हम अन्य लोगों का बहिष्कार नहीं करने जा रहे हैं, हम अन्य लोगों के साथ भेदभाव नहीं करने जा रहे हैं, लेकिन यह संभव है कि अगर मैं किसी रोल के बारे में सोचूंगी, तो मैं अपने दोस्त के बारे में सोचूंगी क्योंकि मैं ऐसा कहूंगी, 'यह आदमी ऐसा कर सकता है यह बखूबी से',"कल जब चूचा (वरुण शर्मा) की शादी होगी, तो उसका एक बच्चा होगा, वह जाहिर तौर पर बच्चे को हमारे घर लाएगा. तो दस साल बाद लोग कह सकते हैं ,ये दोनों फुकरे क्लैन हैं, लेकिन यह कोई नहीं है - हम सच में करीबी दोस्त हैं.
Source : News Nation Bureau