Advertisment

62वां फिल्मफेयर: सोनम कपूर को 'नीरजा' के लिए मिला अवॉर्ड, कहा जीतना सचमुच है खास

फिल्म 'नीरजा' में सोनम प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पैन एम विमान अपहरण के दौरान यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
62वां फिल्मफेयर: सोनम कपूर को 'नीरजा' के लिए मिला अवॉर्ड, कहा जीतना सचमुच है खास

सोनम कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 62वें जियो फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'नीरजा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। अवॉर्ड जीतने के बाद सोनम ने कहा कि 'नीरजा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतना सचुमच बेहद खास है और यह पल उन्हें हमेशा याद रहेगा।

सोनम ने ट्विटर पर लिखा, 'नीरजा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतना हमेशा मेरे लिए खास रहा है, लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह पुरस्कार आनंद एल राय ने मुझे दिया। लव यू सर। शुक्रिया फिल्मफेयर। यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा।'

सुनिए सोनम कपूर ने क्या कहा:

 

The amazing @sonamkapoor post her win, at the #jiofilmfareawards !

A video posted by Filmfare (@filmfare) on Jan 15, 2017 at 11:39am PST

अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने सोनम का ट्वीट पर बधाई देते हुए कहा, 'सोनम कपूर को बधाई। इतनी ईमानदारी और प्यार के साथ कोई भी नीरजा की भूमिका नहीं निभा सकता था।'

फिल्मकार सतीश कौशिक ने कहा कि सोनम इसकी हकदार हैं। वहीं राजकुमार राव ने कहा, 'सोनम को हार्दिक बधाई। अभी और आना बाकी हैं। आपके लिए बहुत खुश हूं।'

राम माधवानी द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज-ब्लिंग अनप्लग्ड द्वारा निर्मित फिल्म 'नीरजा' में सोनम प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने पैन एम विमान अपहरण के दौरान यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी।

Sonam Kapoor News in Hindi Filmfare Awards 2017 Neerja
Advertisment
Advertisment
Advertisment