सीट शेयरिंग पर बोले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, मजबूती के साथ लड़ेंगे बिहार चुनाव
बिना Condom के शारीरिक संबंध बनाने से हो सकती है ये बीमारी, आप भी जान लें
पंजाब : जालंधर में एक युवक को मारी गई गोली, आरोपी मौके से फरार
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरी पारी में लड़खड़ाई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, 98 रन पर गंवाए 4 विकेट
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मिर्यान थाने पर ड्रोन हमला, एक महीने में पांचवीं वारदात
सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में दिखी पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की मजबूत तस्वीर, 'फ्रंट रनर' जिलों का अनुपात बढ़कर 85 प्रतिशत हुई
यूपी में यूरिया व डीएपी की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी पर होगी कठोर कार्रवाई : मुख्य सचिव
जितिन गुलाटी ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- 'हर कदम एक नई चुनौती थी'
IND vs ENG: दिलचस्प मोड़ पर लॉड्स टेस्ट, चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 87 रन पर गंवाया 4 विकेट

विशाल भारद्वाज ने कहा- इरफान के लौटने के बाद ही फिल्म शुरू करूंगा

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा है कि इरफान खान जब पूरी तरह स्वस्थ होकर और अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर लौट आएंगे तब ही वह अपनी फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा है कि इरफान खान जब पूरी तरह स्वस्थ होकर और अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर लौट आएंगे तब ही वह अपनी फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
विशाल भारद्वाज ने कहा-  इरफान के लौटने के बाद ही फिल्म शुरू करूंगा

अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो)

फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने कहा है कि इरफान खान जब पूरी तरह स्वस्थ होकर और अपनी बीमारी पर जीत हासिल कर लौट आएंगे तब ही वह अपनी फिल्म पर काम शुरू करेंगे

Advertisment

भारद्वाज इरफान और दीपिका पादुकोण के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे लेकिन इरफान का स्वास्थ्य के खराब होने के कारण उन्होंने इस योजना को टाल दिया है।

भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, 'इरफान एक योद्धा हैं और हमें पता है कि वह यह लड़ाई जीत जाएंगे। इसलिए दीपिका पादुकोण, प्रेरणा अरोड़ा (सह-निर्माता) और मैंने अपनी फिल्म को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है और हम हमारे योद्धा के विजेता के रूप में लौटने के बाद नई ऊर्जा और जश्न के साथ इसे शुरू करेंगे।'

पिछले सप्ताह इरफान ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह एक दुर्लभ बीमारी न्यूरोएंड्रोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। उनका देश के बाहर इलाज चल रहा है।

बता दें, अपनी बीमारी पर इरफान ने ट्वीट कर लिखा था- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।

उन्होंने आगे लिखा था, इसके इलाज के लिए मैं विदेश जा रहा हूं, मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे मेरे लिए दुआएं करते रहें। मेरी बीमारी को लेकर न्यूरो की जो अफवाह फैलाई जा रही हैं, इसके लिए बता दूं कि न्यूरो हमेशा ब्रेन के लिए नहीं होता। जिन लोगों ने मेरे बयान का इंतजार किया, मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से और स्टोरी लेकर वापस आऊंगा।

और पढ़ें: दिखा जैकलीन का हॉट अंदाज, मोहिनी बन 'एक-दो-तीन' पर थिरक सबको बनाया दीवाना

Source : IANS

Irrfan Khan Disease Vishal bhardwaj
      
Advertisment