कंधे के पुराने जख्म के ताजा होने से पीड़ा से गुजर रहे दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को आराम की सलाह दी गई है। उनका कहना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही वापस एक्शन में आएंगे।
इससे पहले 75 वर्षीय अभिनेता ने बताया था कि उनका पुराना जख्म फिर से उभर आया है। वह अपने जख्म पर बर्फ की सिकाई करते नजर आए थे।
चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशसंकों और सोशल मीडिया फालोअर का शुक्रिया अदा करते हुए बिग बी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, 'यह सही हो रहा है। हां, थोड़ी दिक्कत है। स्लिंग अभी कुछ दिन लगा रहेगा।'
और पढ़ें: रजनीकांत की राजनीति में एंट्री: अमिताभ बच्चन, कमल हासन ने किया स्वागत
उन्होंने कहा, 'यह हाल के एक्शन सीक्वेंस के दौरान बढ़ गया। दवा और बर्फ की सिकाई से आराम मिला। हां, दर्द की दवा लेने के कारण हालत खराब हो गई, लेकिन निराश न हों। बहुत सुधार हुआ है। जल्द ही अपने पैर पर खड़ा हो जाऊंगा।'
उन्होंने शुक्रवार को संकेत दिए थे कि उनके 'बॉडी सिस्टम' में परेशानी है। अमिताभ जल्द ही '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे।
और पढ़ें: PHOTOS: रिलेटिव की वेडिंग में दिखा सुहाना खान का 'ट्रेडिशनल देशी लुक'
Source : IANS