सैफ अली खान ने आखिर क्यों रिजेक्ट की थी 'ऐ दिल है मुश्किल'

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए आजकल चर्चाओं का बाजार बेहद गरम है। जिसकी एक खबर सैफ अली खान के बारें में आ रही है।

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए आजकल चर्चाओं का बाजार बेहद गरम है। जिसकी एक खबर सैफ अली खान के बारें में आ रही है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
सैफ अली खान ने आखिर क्यों रिजेक्ट की थी 'ऐ दिल है मुश्किल'

instagram

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए आजकल चर्चाओं का बाजार बेहद गरम है। जिसकी एक खबर सैफ अली खान के बारें में आ रही है। फिल्म में मेहमान भूमिका के लिए पहले अभिनेता सैफ अली खान को अप्रोच किया गया था पर चोट लगने के कारण यह भूमिका निभा नहीं सके।

Advertisment

इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि करण जौहर के निर्देशन में बन रही 'ऐ दिल है मुश्किल' में इस भूमिका के लिए करण ने सैफ से संपर्क किया था। बहरहाल, उसी वक्त सैफ चोटिल हो गए और उनके डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने के आराम की सलाह दे दी। उन्होंने बताया कि सैफ और करीना के लिए करण एक फैमली मैंबर की तरह हैं। सैफ चूंकि फिल्म में शूटिंग नहीं कर पाते इसलिए उन्होंने करण को उस भूमिका के लिए किसी अन्य कलाकार को लेने का सुझाव दिया।

गॉसिप के गलियारों में इस तरह की अफवाहें थीं कि करीना और सैफ करण से नाराज हैं क्योंकि 'ऐ दिल है मुश्किल' में सैफ जिस कैमियो भूमिका में नजर आने वाले थे उसके लिए शाहरुख खान को चुना गया था।

करीना के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस तरह की अफवाहें असंवेदनशील हैं और करीना इससे बहुत दुखी हैं, जो रिपोर्ट किया जा रहा है उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

Source : PTI

kareena kapoor khan Saif Ali Khan Ae Dil Hai Mushkil
      
Advertisment