Salman Khan : सलमान खान ने क्यों कही लड़कियों को लेकर ऐसी बात, जानें मामला...

सलमान खान (Salman Khan)  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इस विकेंड में एक्टर द कपिल शर्मा शो में अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे.

सलमान खान (Salman Khan)  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इस विकेंड में एक्टर द कपिल शर्मा शो में अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
64564

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

सलमान खान (Salman Khan)  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं. इस विकेंड में एक्टर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी इस अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे. शो के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट कपिल शर्मा सलमान से ऐसे कई सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका जिवाब एक्टर ने एक अलग ही अंदाज में दिया. प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, शो काफी दिलचस्प होने वाला है. आपको बता दें कि प्रोमो की शुरुआत में कपिल सलमान से ये सवाल पूछते हैं कि , 'वैसे भाई तो आपको हर कोई बोलता है, जान बोलने का हक किसको दे रखा है आजकल' ?

सलमान खान का वायरल हुआ ये वीडियो -

Advertisment

इसपर एक्टर ने कहा, 'मैं किसी को ये अधिकार नहीं देना चाहता. वे 'जान' कहकर शुरू करते हैं और फिर वे उसकी जान ले लेते हैं. वे कहते हैं, 'मैं आपके साथ रहकर बहुत खुश हूं, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं'. कुछ समय बीत जाता है और जैसे ही वे 'आई लव यू' कहते हैं, लाइफ बरबाद हो जाती है.'

सलमान के इस जवाब पर कपिल, अर्चना पूरन सिंह और दर्शकों की हंसी फूट पड़ती है. जानकारी के लिए बता दें, सोनी ने प्रोमो को साझा करते हुए लिखा-, '#SalmanKhan तो हर लड़के की दिल की बात कह रहे हैं!' जैसे प्रोमो सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर अपना रिएक्शन साझा करने लगने. एक ने लिखा, 'भाई अपना दर्द बयान कर रहे हैं देखो समझो कि सिंगल ही ठीक है. वहीं दूसरे ने लिखा, 'हर ईमानदार या वफादार महिला ऐसा नहीं करती.' इसके साथ ही एक ने यह भी टिप्पणी की 'दुख की बात है सलमान भाई हर लड़की ऐसी नहीं होती है.

Salman Khan the kapil sharma show Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Advertisment