सोनू सूद की फोटो पर दूध चढ़ाने से क्यों भड़कीं कविता कौशिक ?

हमारे देश में लोग किसी को भगवान का दर्जा देने में देर नहीं लगाते. कोई मदद का हाथ बढ़ाए या कोई महमान बनकर घर पर आए हम भारतीय सबका देवों की तरह सम्मान करते हैं. और अब बॉलिवुड ऐक्टर और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद को भी लोग भगवान की तरह ही पूजने लगे हैं

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
sonu kavita

Sonu Sood( Photo Credit : News Nation)

हमारे देश में लोग किसी को भगवान का दर्जा देने में देर नहीं लगाते. कोई मदद का हाथ बढ़ाए या कोई महमान बनकर घर पर आए हम भारतीय सबका देवों की तरह सम्मान करते हैं. और अब बॉलिवुड ऐक्टर और जरूरतमंदों के मसीहा सोनू सूद को भी लोग भगवान की तरह ही पूजने लगे हैं. दरअसल,  गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सूद के फैंस उनकी तस्वीर पर हार चढ़ाकर उसे दूध से नहलाते नजर आ रहे थे. और इस बात का विरोध किया है टीवी ऐक्ट्रेस कविता कौशिक ने.

Advertisment

एक्टर ने इस वीडियो को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि मैं आपका आभारी हूं. कविता कौशिक ने अब उसी वीडियो को रीट्वीट करते हए लिखा, 'हम सोनू सूद से प्यार करते हैं और उसकी निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्र हमेशा उसका कर्जदार रहेगा, लेकिन मुझे भरोसा है कि खुद सोनू सूद भी दूध बरबाद करने के इस बेवकूफी भरे और अप्रेरणादायक काम से खुश नहीं होंगे.'

कविता कौशिक ने लिखा, 'जहां लोग भूख से मर रहे हैं वहां हम हर काम को करने में कुछ कदम ज्यादा ही आगे क्यों चले जाते हैं?' बता दें कि साउथ में अक्सर सेलेब्रिटीज और सुपरस्टार्स के पोस्टर्स को दूध से नहला कर उसके प्रति अपना प्यार प्रकट करते हैं. सोनू सूद के इस वीडियो में भी पोस्टर के पीछे खड़े दो लोग उस पर दूध चढ़ा रहे हैं.'

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. बता दें कि पहले लॉकडाउन में जब पूरा देश बंद था तब सोनू सूद ने लाखों लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में मदद की थी. इसमें सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को हुआ था. तब से लेकर अभी तक सोनू सूद अलग-अलग तरह से लोगों की मदद करते रहे हैं. लेकिन कविता कौशिक का कहना भी गलत नहीं है. आखिर सोनु सूद के प्रशंसकों को उनसे सीखना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. और दूध जैसी चीज जिससे किसी का पेट भर सकता है उसे ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. कविता की इस बात से उनके फैंस सहमत हैं लेकिन सोनू सूद के फैंस शायद थोड़े नाराज हों.

Source : News Nation Bureau

sonu sood poster kavita kaushik Sonu Sood Kavita Kaushika sonu sood
      
Advertisment