/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/19/cheatindia-100-5-99.jpg)
इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म Why Cheat India बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. भारतीय शिक्षा व्यवस्था और कोचिंग को लेकर होने वाले घोटालों को लेकर बनाई गई इस फिल्म को सोमिक सेन ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए इमरान काफी लंबे समय बाद एंट्री कर रहे हैं. इमरान के साथ इस फिल्म में श्रेया धनवंतरि लीड रोल में हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.71 करोड़ की कमाई की है. जो कि कुछ खास नहीं कही जा सकती है. वहीं दर्शकों ने भी इसे मिले जुले रिव्यू दिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.
#WhyCheatIndia is a non-starter... Needs miraculous growth over the weekend to post a decent total... Fri ₹ 1.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2019
'व्हाइ चीट इंडिया (Why Cheat India)' का बजट लगभग 25-30 करोड़ रुपया बताया जा रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी एक ऐसे ठग की भूमिका में है जो फर्जी तरीके से परीक्षाएं पास कराने के एवज में पैसे कमाता है. पहले ये फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' के साथ 25 जनवरी को रिलीज वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट की तारीख को बदल कर 18 जनवरी 2019 को कर दिया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us