बॉक्स ऑफिस पर Why Cheat India की धीमी शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई

खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए इमरान काफी लंबे समय बाद एंट्री कर रहे हैं.

खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए इमरान काफी लंबे समय बाद एंट्री कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर Why Cheat India की धीमी शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई

इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म Why Cheat India बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. भारतीय शिक्षा व्यवस्था और कोचिंग को लेकर होने वाले घोटालों को लेकर बनाई गई इस फिल्म को सोमिक सेन ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए इमरान काफी लंबे समय बाद एंट्री कर रहे हैं. इमरान के साथ इस फिल्म में श्रेया धनवंतरि लीड रोल में हैं.

Advertisment

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.71 करोड़ की कमाई की है. जो कि कुछ खास नहीं कही जा सकती है. वहीं दर्शकों ने भी इसे मिले जुले रिव्यू दिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी.

'व्हाइ चीट इंडिया (Why Cheat India)' का बजट लगभग 25-30 करोड़ रुपया बताया जा रहा है. फिल्म में इमरान हाशमी एक ऐसे ठग की भूमिका में है जो फर्जी तरीके से परीक्षाएं पास कराने के एवज में पैसे कमाता है. पहले ये फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' के साथ 25 जनवरी को रिलीज वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट की तारीख को बदल कर 18 जनवरी 2019 को कर दिया गया.

box office collection why cheat india first day box office collection latest earning reports in India
      
Advertisment