सलमान खान और एमी जैक्सन के रिश्ते को लेकर बी-टाउन में खूब चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक, रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म '2.0' के टीज़र लॉन्च में अचानक सलमान खान पहुंच गये। सलमान की इस सरप्राइज एंट्री से सभी चौंक गये। सलमान की एंट्री को रजनीकांत के प्रति उनके सम्मान से जोड़ा गया, लेकिन खबरों के मुताबिक सलमान वहां किसी और के लिए नहीं बल्कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: यूलिया से ब्रेकअप के बाद इस अभिनेत्री से बढ़ रही हैं सलमान की नजदीकियां
सलमान खान और एमी जैक्सन ने इन अफवाहों को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की है। लेकिन, एक हेल्थ मैगजीन के लॉन्चिंग इवेंट में जब एमी से सलमान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सलमान खान के साथ कौन डेट नहीं करना चाहेगा? लेकिन मैं सिंगल हूं और किसी को डेट नहीं कर रही हूं।'
ये भी पढ़ें: यूलिया ने बताया सलमान से अलग होने की वजह
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों सलमान खान की यूलिया से ब्रेकअप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन एक बार फिर एमी जैक्सन लेकर चर्चा में हैं।
Source : News Nation Bureau