Alanna Pandey Wedding: कौन हैं अनन्या पांडे के विदेशी जीजू ? जानें फुल डिटेल

बीते कुछ दिनों से आपने अलाना पांडे का नाम खूब सुना होगा. ये बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चाचा चिक्की पांडे की बेटी हैं.

बीते कुछ दिनों से आपने अलाना पांडे का नाम खूब सुना होगा. ये बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चाचा चिक्की पांडे की बेटी हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
pandey sisters

अनन्या पांडे और अलाना पांडे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बीते कुछ दिनों से आपने अलाना पांडे का नाम खूब सुना होगा. ये बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चाचा चिक्की पांडे की बेटी हैं. फिलहाल इनकी शादी की रस्में चल रही हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पहले तो लोग यही कनफ्यूज थे कि अलाना किसकी बेटी हैं और अनन्या की कजन कैसे हैं. अगर आप भी इसी कनफ्यूजन में थे तो बता दें कि अलाना चंकी पांडे के भाई यानी कि अनन्या के चाचा आलोक शरद पांडे की बेटी हैं. फिल्म इंडस्ट्री से अलग वह इंडस्ट्रियलिस्ट हैं.

समझ गए फैमिली कनेक्शन ?

Advertisment

उम्मीद है कि आप बखूबी समझ गए होंगे कि अलाना कौन हैं? अब हम बात करते हैं इनके परिवार में होने वाली नई एंट्री की. जो कि अब अनन्या की जीजा बनने वाले हैं.  तो बता दें कि अनन्या के जीजू का नाम एडवर्ड इवोर मैकक्रे है. अलाना और इवोर लंबे समय से एक दूसरे के साथ थे और अब फाइनली शादी करने जा रहे हैं. ये आज यानी कि 16 मार्च को एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाने वाले हैं.

कौन हैं इवोर ?

एडवर्ड इवोर मैकक्रे एक अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं. वह यूएस के माउंट वर्नोन के रहने वाले हैं. उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी से ग्रैजुएशन की है. उनके करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर हुई थी. धीरे-धीरे उन्होंने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का रुख किया और इसी लाइन में करियर बनाया. अब वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी शॉट मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं.

कैसे हुई थी मुलाकात ?

इवोर और अलाना साल 2019 में एक हेलोवीन पार्टी में मिले थे. इसके बाद डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. करीब तीन महीने तक एक दूसरे को जानने के बाद दोनों साथ रहने लगे. 2020 में उन्होंने अलाना एंड इवोर नाम से एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. बता दें कि अलाना एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं. फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

ananya pandey Alanna Pandey Wedding
Advertisment