/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/paresh-rawal-omg-2-100.jpg)
Paresh Rawal OMG 2( Photo Credit : Social Media)
Paresh Rawal OMG 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म 'ओह माय गॉड; (Oh My God) के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है. फिल्म का पहला भाग सुपरहिट रहा था. इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थी. अब 'ओह माय गॉड' (OMG 2) का दूसरा भाग आने वाला है लेकिन फिल्म से परेश रावल गायब हैं. फिल्म के टीजर, पोस्टर से लेकर स्टार कास्ट में कहीं भी दिग्गज एक्टर का नाम नहीं है. ऐसे में दर्शकों को परेश रावल की कमी खल रही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ओह माय गॉड से उनके फेवरेट 'कांजी लाल' (Kanjilal) क्यों गायब हैं?
ओएमजी 2 का शानदार टीजर 11 जुलाई को रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी भी इस बार और दमदार होगी. इसमें एक्ट्रेस के तौर पर यामी गौतम फिल्म से जुड़ी हैं. वहीं फैंस परेश रावल को मिस कर रहे हैं.
इस बार OMG में परेश की जगह पंकज त्रिपाठी ने ली है. तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर परेश रावल इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल का हिस्सा क्यों नहीं हैं? जब ओह माय गॉड 2 की घोषणा हुई थी तब परेश रावल ने फिल्म को रिजेक्ट करने की बात बताई थी. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को ही रिजेक्ट कर दिया था.
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि, 'मुझे कहानी अच्छी नहीं लगी और इसलिए मैं इस फिल्म से नहीं जुड़ा. मेरे लिए कोई भी सीक्वल बनाना, मुझे एक कैरेक्टर के नाते मजा नहीं आ रहा तो मैंने बोला मैं नहीं करूंगा. उन्होंने अलग कहानी के साथ इस फिल्म के तीसरे भाग से जुड़े की बात कही.
बात करें OMG 2 की तो इसके टीजर में आस्तिक और नास्तिक पर चर्चा की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं पंकज त्रिपाठी शिभक्त बने हैं. बहरहाल, भले परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी की जोड़ी भी गजब होगी. ये फिल्म 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
Source : News Nation Bureau