Shehnaaz Gill: 'ओ आ गई 'थैंक यू फॉर कमिंग' की सती सावित्रियां,' जब साड़ी पहनने पर ट्रोल हुई थीं शहनाज गिल

शहनाज ने कहा, “एक्टर  के रूप में, अगर मुझे करना है, हर किरदार में घुसना है तो मुझे अपनी ड्रेस को भी न्याय देना है. TIFF वाली मेरी ड्रेस इतनी कंम्फर्ट नहीं थी, लेकिन मुझे पता था के मैं कैरी करूंगी और अच्छे से करूंगी.''

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill( Photo Credit : social media)

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) के प्रमोशन में बिजी हैं. वह गर्ल स्क्वॉड भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी डॉली सिंह और कुशा कपिला के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. आगामी फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में भी हुआ और इसे काफी सराहना मिली. इस इवेंट में शहनाज (Shehnaaz Gill) ने एक खूबसूरत गोल्डन गाउन पहना था, जो उनके कर्व्स को पूरी तरह से हाईलाइट कर रहा था.

Advertisment

जब उनसे पूछा गया कि वह (Shehnaaz Gill) ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं, तो वह कहती हैं, ''हमने सबने साड़ी पहनी हुई थी. एक ने लिखा 'ओह आ गई थैंक यू फॉर कमिंग की सती सावित्रियां'. मुझे इतनी हंसी आई, मैंने भूमि को बोला 'तू ने ये वाला कमेंट पढ़ा क्या'. हम इतना हंसे. मुझे भूमि कहती है 'बहन ये तो होना ही था, इनकी सोच कैसे बदले.' अच्छा है हम कुछ नया कर रहे हैं ना तो वो बड़ी बात है.'' उन्होंने आगे कहा, “एक एक्टर के रूप में, अगर मुझे एक्टिंग करनी है, हर किरदार में घुसना है तो मुझे अपनी ड्रेस को भी न्याय देना है. TIFF वाली मेरी ड्रेस इतनी आरामदायक नहीं थी, लेकिन मुझे पता था के मैं कैरी करूंगी और अच्छे से करूंगी.''

ये भी पढ़ें-Ranveer Singh: धोनी के नए लुक पर फिदा हुए रणवीर सिंह, KISS कर जताया प्यार

'मुझे अपनी ड्रेस को भी न्याय देना है'

शहनाज ने आगे कहा, “एक्टर  के रूप में, अगर मुझे करना है, हर किरदार में घुसना है तो मुझे अपनी ड्रेस को भी न्याय देना है. TIFF वाली मेरी ड्रेस इतनी कंम्फर्ट नहीं थी, लेकिन मुझे पता था के मैं कैरी करूंगी और अच्छे से करूंगी. जब तुम अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आके कुछ करते हो ना, वो होता है कुछ! मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि वो ड्रेस मैंने इतनी खूबसूरत तरीके से कैरी की, बाकी जिसने बकवास करनीcf है जो लिखना है, लिखो. मुझे कोई लेना देना नहीं है. ये तो सदियों से चलता आ रहा है, तुम नहीं रुक सकते.” इंटरव्यू में आगे शहनाज ने पार्टियों में घेर लिए जाने के बारे में भी बात की. इतना ही नहीं, भूमि पेडनेकर ने स्लट-शर्मिंदा होने की भी बात कही. 

Source : News Nation Bureau

Shehnaaz Gill Networth shehnaaz gill instagram Entertainment News in Hindi shehnaaz gill new song Shehnaaz Gill latest video Shehnaaz Gill News bhumi pednekar Thank You For Coming
      
Advertisment