जब ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से पूछा- क्या सच में दान करोगे 25 करोड़

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा कि क्या वह सच में 25 करोड़ रुपए मदद के लिए देंगे तो उनका क्या रिएक्शन था

ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा कि क्या वह सच में 25 करोड़ रुपए मदद के लिए देंगे तो उनका क्या रिएक्शन था

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
akshay kumar

अक्षय कुमार ने दान किए करोड़ों रुपए( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साथ देने के लिए कई मशहूर हस्तियां सामने आ रही हैं. इनमें एक नाम बॉलीवुड के दिग्गज खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी है. अक्षय कुमार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 25 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर सभी लोग अक्षय की इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. इस लिस्ट में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूगद है. दरअसल ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय से पूछा कि क्या वह सच में 25 करोड़ रुपए मदद के लिए देंगे तो उनका क्या रिएक्शन था. इसी के साथ ट्विंकल ने कहा है कि उन्हें अक्षय पर गर्व है.

Advertisment

ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करते हुए कहा, ' ये शख्स मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने इनसे पूछा कि क्या वह इतनी बड़ी रकम फंड में देने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने बस इतना कहा कि 'जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ नहीं था अब मैं उस स्थिति में हूं कि उन लोगों के लिए कुछ कर सकूं जिनके पास कुछ नहीं है.''

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन वीडियो के लिए रैपर बनें वरुण धवन, कोरोना से जंग को दिए 55 लाख

बता दें, इससे पहले शनिवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'यह वह समय है जब यह सब हमारे लोगों का जीवन है और हमें कुछ भी करने की जरूरत है. मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान कर रहा हूं. चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है.'

यह भी पढ़ें: बीतें सालों में काफी कुछ बदला, नहीं बदला तो तापसी का यह अंदाज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस पहल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के इस फैसले पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिये आगे आ चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल भी हुआ था. वीडियो में अक्षय ने लॉकडाउन (Lockdown) नहीं मानने वोलों की जमकर क्लास लगाई थी.

Source : News Nation Bureau

corona akshay-kumar Twinkle Khanna corona news 25 crore
      
Advertisment