Advertisment

जब इस बड़े फिल्ममेकर ने रणवीर सिंह के लुक पर किया था भद्दा कमेंट

शुरुआती दिनों में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लुक तक पर कमेंट किया गया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RANVEER SINGH

RANVEER SINGH( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी फिल्म जयेशभाई के चलते खबरों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म आने से ही खूब चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का प्रमोशन एक्टर जोर शोर से कर रहे हैं.  एक्टर की फिल्म का इंतजार यूं तो फैंस कर रहे हैं लेकिन एक्टर खूद भी फिल्म के प्रचार - प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने पुराने दिनों को याद किया है. दरअसल, एक इवेंट के दौरान रणवीर सिंह ने साझा किया है कि जब वो नए- नए इंडस्ट्री में आए थे तो उन्हें किन - किन दिग्गतों का सामना करना पड़ा था. आज उन्हें ये मुकाम इतने आसानी से नहीं मिला है. 

यह भी जानिए -  रणबीर कपूर का मजाक बनाने पर दीपिका पादुकोण को ऋषि कपूर ने दिया था जोरदार जवाब

आपको ये जानकार हैरानी होगी की शुरुआती दिनों में एक्टर (Ranveer Singh) के लुक तक पर कमेंट किया गया था. रणवीर ने शेयर करते हुए कहा, 'मेरी पहली फिल्म की रिलीज से पहले, मेरे पोस्टर हर जगह लगाए गए थे. मैं एक फिल्म देखने गया था, जहां मैंने देखा कि मेरे पोस्टर के सामने दो लोग खड़े हैं. मैं रुक गया क्योंकि मैं सुनना चाहता था कि वो क्या कह रहे हैं. वे बोले, ‘यह कौन है? यह हीरो की तरह स्मार्ट नहीं दिखता! मैंने उनकी ये बात सुन ली थी'. बात सिर्फ इस बात पर ही नहीं खत्म हुई. फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने भी एक बार उनसे मी़टिंग के दौरान कहा था कि 'तुम ऋतिक रोशन जैसे स्मार्ट नहीं हो तो तुम्हें अपनी एक्टिंग पर फोकस करना होगा. जिसपर एक्टर ने कहा था मैं अपना बेस्ट दूंगा'. हालांकि अब एक्टर को इस बात को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि उनकी फिल्मों से ये साबित हो गया है कि वो एक शानदार एक्टर हैं. 

Jayeshbhai Jordaar Ranveer Singh Ranveer Singh jayeshbhai jordaar release Ranveer Singh debut film
Advertisment
Advertisment
Advertisment