फिल्म कोयला में शाहरुख खान के को-एक्टर प्रदीप रावत उस समय शॉक रह गए जब उन्होंने सेट पर किंग खान को कई सिगरेट पीते देखा. एक इंटरव्यू में, प्रदीप ने राकेश रोशन की कोयला की शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस शेयर किया. जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. उन्होंने शाहरुख को 'चेन स्मोकर' कहते हुए बताया कि वह बहुत सिगरेट पीते थे. इंटरव्यू में उन्होंने कहा, शूटिंग के दौरान मैं शाहरुख के करीब नहीं था, लेकिन वह हमेशा बेहतरीन इंसान थे.
हमेश सिगरेट के साथ दिखते थे एक्टर
इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''शूटिंग के दौरान मैं शाहरुख के करीब नहीं था, लेकिन वह हमेशा अच्छे व्यवहार वाले और बेहतरीन इंसान थे. एक बात मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने किसी अन्य अभिनेता को इतना धूम्रपान करते नहीं देखा जितना उन्होंने देखा. वह एक सिगरेट सुलगाता, उससे दूसरी सुलगाता और फिर दूसरी सुलगा लेता. वह एक सच्चा चेन स्मोकर था. बहरहाल, फिल्म के प्रति उनका समर्पण निर्विवाद था.
ऋतिक रोशन थे कोयला में असिस्टेंट डायरेक्टर
प्रदीप ने कोयला के सेट पर ऋतिक रोशन के बारे में भी बताया, जहां वह सहायक निर्देशक थे. “ऋतिक रोशन कोयला में सहायक निर्देशक थे. मुझे याद है कि रितिक शाम को जॉनी लीवर को स्क्रिप्ट देने आते थे. राकेश जी बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं और अगर कोई शाम बिना पार्टी के गुजरती है तो वह राकेश रोशन द्वारा शूट की गई कोई फिल्म नहीं होती. वह सबको बुलाते थे और खाना वगैरह सब होता था. फिर वे डिस्को जाएंगे. वह हर किसी का दरवाजा खटखटाता था और हर किसी को बुलाता था.
क्या शाहरुख खान ने छोड़ दी स्मोकिंग
साल 2023 में, शाहरुख ने एक फैंस के सवाल का जवाब दिया था कि क्या उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है. 'मुझसे कुछ भी पूछें' राउंड के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, क्या आपने धूम्रपान छोड़ दिया है?" हां, उसने झूठ बोला दिया. शाहरुख आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे.
Source : News Nation Bureau