जब नेशनल टीवी पर Shahrukh Khan ने Salman Khan की उड़ाई थी जोरदार खिल्ली

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच का कोल्ड वार किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में आज हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब शाहरुख ने सलमान का नेशनल टीवी पर भयंकर मज़ाक उड़ाते हुए बड़ी ही अजीब बात कह डाली थी.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
salman shahrukh 0

जब नेशनल टीवी पर Shahrukh Khan ने Salman Khan की उड़ाई थी जोरदार खिल्ली( Photo Credit : Social Media)

शाहरुख और सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार हैं, जिनकी दोस्ती अक्सर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन जाती है. दोनों जरूरत पड़ने पर जहां एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं, तो वहीं दोनों एक दूसरे की खिंचाई करने का भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं और इनसे जुड़ी हंसी मजाक के किस्सों पर फैंस काफी मजे लेते हैं. अब कुछ ऐसा ही एक वीडियो लोगों के हाथ लग गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कपिल शर्मा शो के उस एपिसोड का है, जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दिकी शो पर बतौर मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान बातचीत में शाहरुख खान के मुंह से सलमान के लिए ऐसा बात निकल गई, जो जाहिर तौर पर दबंग खान को बुरी लगी होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब Bipasha Basu और एक्स बॉयफ्रेंड Dino Morea के बीच होता था चावल रोटी में बटवारा

दरअसल, शो में कपिल शर्मा.. नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) से एक सवाल पूछते हुए कहते हैं कि आपने तीनों खान एक्टरों के साथ काम किया हुआ है. सेट पर सबसे ज्यादा फनी कौन है? इस पर नवाज कहते हैं कि मजा तो सलमान खान के साथ आता है. ऐसे में कपिल (Kapil Sharma) शाहरुख खान के कंधे पर बंदूक रखते हुए कहते हैं कि उन्होंने एक पार्टी को अपने खिलाफ कर लिया है, अब वह बदला लेंगे.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के चलते विवादों में आई साउथ सुपरस्टार Ravi Teja की फिल्म, रिलीज होते ही कानूनी पचड़े में फंसी

इतना सुनते ही किंग खान ने कहा कि बदला कैसा, अगर किसी हीरो को जोकर बोलो तो अच्छी बात थोड़ी है इसमें. कुल मिलाकर मजाक मजाक में शाहरुख ने सलमान खान को जोकर बता दिया था. अब सालों पुराना यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वैसे मजाक मस्ती को साइड रख कर देखा जाए तो जब भी इन दोनों में से किसी पर भी कोई आंच आती है, तो दोनों एक दूसरे की मदद के लिए जरूर पहुंचते हैं. दोनों ने एक दूसरे की फिल्मों में भी कई बार कैम्यो रोल अदा किया है. बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है.

bollywood latest news srk throwback video shahrukh make fun of salman Nawazuddin Siddiqui srk salman friendship shahrukh khan on salman srk call salman as joker srk salman relation Salman Khan shahrukh khan shahrukh khan kapil sharma
      
Advertisment