/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/80-juhi.jpg)
जूही चावला (फाइल फोटो)
अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों महाराष्ट्र के छोटे शहर सतारा में सैर का आनंद ले रही हैं। वहां घूमने की वजह यह है कि जूही फिल्म निर्माता नागेश कुकुनूर की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। यह वेब सीरीज भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
जूही ने रविवार को ट्वीट किया, 'सतारा में हूं नागेश की वेब सीरीज के लिए। यह बहुत ही उत्साह देने वाला शहर है। सारी रात बस ड्रम्स, बैंड बाजा और स्लोगन।'
In Satara for Nagesh's web series .. the towns gone crazy.. drums,band baaja,slogans alllll night ..even heard two veerrryyy loud shots....😳
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 19, 2017
इस वेब सीरीज में निमरत कौर भी हैं। यह एक काल्पनिक कहानी है, जो भारतीय सेना पर आधारित है। निमरत एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि जूही रक्षा मंत्री के किरदार में। यह एकता कपूर के डिजिटल एप एएलटी (ALT) बालाजी की पहली सीरीज होगी।
Satara .. pic.twitter.com/OEoRyRKTyQ
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 19, 2017