जूही चावला महाराष्ट्र के शहर सतारा में ले रही हैं सैर का आनंद

इस वेब सीरीज में निमरत कौर भी हैं। यह एक काल्पनिक कहानी है, जो भारतीय सेना पर आधारित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जूही चावला महाराष्ट्र के शहर सतारा में ले रही हैं सैर का आनंद

जूही चावला (फाइल फोटो)

अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों महाराष्ट्र के छोटे शहर सतारा में सैर का आनंद ले रही हैं। वहां घूमने की वजह यह है कि जूही फिल्म निर्माता नागेश कुकुनूर की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। यह वेब सीरीज भारतीय सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

Advertisment

जूही ने रविवार को ट्वीट किया, 'सतारा में हूं नागेश की वेब सीरीज के लिए। यह बहुत ही उत्साह देने वाला शहर है। सारी रात बस ड्रम्स, बैंड बाजा और स्लोगन।'

इस वेब सीरीज में निमरत कौर भी हैं। यह एक काल्पनिक कहानी है, जो भारतीय सेना पर आधारित है। निमरत एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं, जबकि जूही रक्षा मंत्री के किरदार में। यह एकता कपूर के डिजिटल एप एएलटी (ALT) बालाजी की पहली सीरीज होगी।

Juhi Chawla News in Hindi
      
Advertisment