जब इस एक्ट्रेस की शादी में गंजी में पहुंच गए सलमान खान, अब वायरल हुई तस्वीरें

बीना काक सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'गॉड तुसी ग्रेट हो' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जब इस एक्ट्रेस की शादी में गंजी में पहुंच गए सलमान खान, अब वायरल हुई तस्वीरें

Instagram

अभिनेता सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों में शर्टलेस नजर आ जाते हैं, लेकिन करीब नौ साल पहले वह अभिनेत्री से नेता बनीं बीना काक की बेटी की शादी में भी गंजी लुक में नजर आए थे. बीना काक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की शादी की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं.

Advertisment
View this post on Instagram

#brothergang at choti s wedding ..Bless them all @amritakak @rij79 @ankurkak @mudassar_as_is

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सलमान करीब नौ साल पहले हुई उस शादी में सफेद रंग की एक गंजी और जीन्स, सनग्लासेज और एक कैप लगाकर पहुंचे. बाद में शादी समारोह के लिए उन्होंने शर्ट और ट्राउजर पहन लिया था.

View this post on Instagram

#happy anniversary @rij79 @amritakak

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

बीना काक सलमान के साथ 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'गॉड तुसी ग्रेट हो' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है.

View this post on Instagram

Friends who made it special @amritakak @rij79

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें भाईजान कई अवतार में नजर आए हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

bina kak ganji film bharat wedding Salman Khan
      
Advertisment