/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/19-GettyImages-500555476.jpg)
सलमान खान (फाइल फोटो)
हाल में करीना कपूर की पार्टी में शामिल सलमान खान और मलाइका के एक दूसरे के इग्नोर करते नजर आएं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक की अर्जी के बाद लगता है कि मलाइका की खान परिवार से भी तल्खी बढ़ गई है।
बता दें कि अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को जम कर एंजाय कर रही करीना ने हाल ही में एक पार्टी का आयोजन किया था। करीना के बाकी दोस्तों के अलावा सलमान खान इस पार्टी के खास मेहमानों में से एक थे।
इसे भी पढ़े:सलमान खान के नक्शेकदम पर कैटरीना कैफ
पार्टी में मौजूद लोगों की मानें तो काफी समझाने के बावजूद भी मलाइका का तलाक की अर्जी दाखिल कर देना सलमान खान को नहीं भाया। पार्टी में दोनों एक दूसरे से एक शब्द भी नहीं बोला। यहां तक ग्रुप फोटों में भी काफी दूरी बनाए रखी। वहीं पार्टी में मौजूद लोगों ने भी इस बात का ध्यान रखा कि दोनों के बीच किसी तरह की बहस ना हो जाए।
#terracenights #home #noplacelikehome
A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on Nov 27, 2016 at 3:05pm PST
इस पार्टी करीना के पति सैफ अली खान के साथ मलाइका अरोरा खान, करिश्मा कपूर और नजदीकी लोग मौजूद थे।आपको बता दें कि इस पार्टी में सलमान यूलिया के साथ गए थे, जबकि काफी समय से चर्चा थी कि सलमान और लूलिया का ब्रेकअप हो गया।
Source : News Nation Bureau