शक्ति कपूर के लिए जब ऋषि कपूर ने बदली थी अपने जन्मदिन की तारीख, ये थी खास वजह...

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और उनके फैंस के लिए आज बहुत ही खास दिन है. क्योंकि आज एक्टर का जन्मदिन है. हाल ही में उन्होंने दिवंगत ऋषि कपूर को लेकर ऐसी बात कहदी है, जिसे सुनने के बाद सभी भावुक हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Rishi Kapoor, Shakti Kapoor

Rishi Kapoor, Shakti Kapoor( Photo Credit : Social Media)

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और उनके फैंस के लिए आज बहुत ही खास दिन है. क्योंकि आज एक्टर का जन्मदिन है. हाल ही में उन्होंने दिवंगत ऋषि कपूर को लेकर ऐसी बात कहदी है, जिसे सुनने के बाद सभी भावुक हो गए हैं. दरअसल, आज शक्ति कपूर का जन्मदिन है और कल ऋषि जी का जन्मदिन है, जिससे जुड़ी हुई बातें उन्होंने अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में की थी और कहा था कि 'मेरा जन्मदिन 3 सितंबर को और उनका 4 सितंबर को पड़ता है. हम दोनों एक ही जन्म वर्ष - 1952 साझा करते हैं. वह मुझसे एक दिन छोटा है. ऋषि कपूर के साथ मेरी जिंदगी बहुत पुरानी है. मैंने उनके साथ 25-30 फिल्में की होंगी. कुछ लोकप्रिय फिल्में जो मुझे याद हैं, वे हैं मनमोहन देसाई की 'नसीब', डेविड धवन की 'बोल राधा बोल', 'ईना मीना डीका' और फिल्म 'सरगम' को कौन भूल सकता है. यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इसलिए हमने अपने जीवन का काफी हिस्सा एक साथ साझा किया है.'

Advertisment

यह भी जानिए -  Shehnaaz Gill ने Ranveer Singh के न्यूड तस्वीरों को किया लाइक, आ गईं निशाने पर

शक्ति (Shakti Kapoor) ने आगे कहा, 'मेरे जीवन में बहुत कम लोग हैं जो मेरे साथ खड़े हुए हैं और वह उनमें से एक थे. जैसा कि हमारे जन्मदिन एक दिन अलग थे, उन्होंने एक बार मुझसे पूछा कि मैं अपना जन्मदिन क्यों नहीं मना रहा हूँ जैसा कि उन्होंने किया था। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं उनके जैसी पार्टी कर सकूं और 100 लोगों को बुला सकूं. तब से उन्होंने अपना जन्मदिन एक दिन पहले ही मेरे साथ मनाना शुरू कर दिया ताकि हम इसे एक साथ मना सकें. उन्होंने कई बार आरके स्टूडियो में मेरे लिए बैश किया. दो केक हुआ करते थे, एक के पास उसका नाम था और दूसरे के पास मेरा था.'

शक्ति (Shakti Kapoor) ने ये भी कहा कि 'ये वो वक्त था जब इंडस्ट्री के लोग मुझे नोटिस करने लगे थे. लोग कहा करते थे, 'हां शक्ति कपूर भी कोई चिज है इंडस्ट्री में जिसका जन्मदिन है ऋषि कपूर माना रहा है!' जब हमारे बच्चे छोटे थे, हम साथ में कुछ छुट्टियों पर जाते थे. मेरे पास अभी भी हमारे बच्चों की तस्वीरें एक साथ कहीं हैं. ऋषि बहुत बुद्धिमान और कल्पनाशील थे. मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि वह बेहतरीनअभिनेताओं में से एक थे. एक बार जब वह आपको अपना दोस्त मानता है, तो वह आपके लिए बहुत प्रतिबद्ध हो जाते है,' जिस किसी ने इस इंटरव्यू को पढ़ा उसकी आंखे नम हो गई हैं.'

Bollywood News in Hindi Entertainment News Today entertainment news update THROWBACK national Entertainment news Rishi Kapoor latest entertainment news Shakti Kapoor Bollywood News
      
Advertisment