Reena Roy B'Day : जब 11 साल बड़े शत्रुघन सिन्हा को दिल दे बैठी थी रीना रॉय, परिवार के चलते टूटा था रिश्ता

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) के लिए आज बेहद खास दिन है. दरअसल, एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
2304  2349023540

Reena Roy, Shatrughan Sinha( Photo Credit : Social Media)

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) के लिए आज बेहद खास दिन है. दरअसल, एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है. अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता. अपने करियर की शुरुआत में वो लता मंगेशकर की आवाज में गाए हुए गाने जा रे जा ओ हरजाई की बीट्स पर डांस करके छो गईं थी, फैंस ने उनके डांस के साथ - साथ उनकी अदाकाओं को भी खूब सराहा था. एक्ट्रेस की लाइफ स्क्रीन पर जितनी अच्छी थी उतनी ही ऑफ-स्क्रीन संघर्षों से भरी हुई थी. हुआ यूं कि रीना शत्रुघन सिन्हा के साथ 9 साल तक रिश्ते में थी लेकिन नियति को ये रास नहीं आया और 9 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.  रीना रॉय का जीवन आज भी संघर्षों से भरा हुआ है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan- Deepika Padukone: पठान को CBFC ने दिया U/A सर्टिफिकेट, फिल्म में किए गए 10 बदलाव

जानकारी के लिए बता दें कि शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) रीना रॉय से 11 साल बड़े थे. दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा आए दिन होती थी. खबरें यहां तक आईं थी कि दोनों कई सालों तक साथ भी रहे. रीना के पेरेंट्स को शत्रुघन पसंद नहीं थे. यही वजह थी कि लोगों को लगता था कि शत्रुघन सिन्हा कभी भी रीना रॉय से शादी नहीं करेंगे, जो कि हुआ भी. 9 सालों के लंबे सफर के बाद यह जोड़ी हमेशा - हमेशा के लिए अलग हो गई. इसके बाद शत्रुघन सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली. और अपने जिंदगी की शुरूआत करली.  वहीं इस सदमे से उभरने में रीना को काफी समय लग गया था.  

बता दें कि रीना रॉय ने कम समय में ही शोहरत हासिल कर ली थी. शत्रुघन सिन्हा के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी. दोनों शादी के समय अपने - अपने करियर की बुलंदियां छू रहे थे. दोनों की जोड़ी दर्शकों ने भी काफी पसंद की थी. हालांकि इनका रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं टिका और दोनों ने साल 1990 में तलाक ले लिया. अब एक्ट्रेस मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल चला रही हैं. इसके अलावा कभी - कभी उन्हें रियालिटी शोज में देखा जाता है. 

reena roy love story reena roy life story reena roy husband name reena roy relationships reena roy current news Reena Roy B'Day
      
Advertisment