कैटरीना की ये वीडियो वायरल (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने प्यार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जहां दोनों कभी एक-दूसरे को निहारते नज़र आए तो कभी एक-दूसरे को हग करते तो कभी अपने घर की बालकनी का मज़ा लेते. लेकिन हाल के दिनों में जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, वो थोड़ा हैरान कर देने वाली हैं. क्योंकि इनमें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने घर के काम करती दिख रही हैं. घर के काम करते हुए एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जा रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस (Katrina Kaif) यहां किचन में हैं. जहां वो बर्तन धुलती नज़र आ रही हैं. इस दौरान वो कुछ बात कर रही हैं. हालांकि, उसे सुना नहीं जा सकता. क्योंकि बैकग्राउंड में 'ससुराल गेंदा फूल' सॉन्ग लगाया गया है. कैटरीना यहां काम जरूर कर रही हैं. लेकिन वो काफी खुश लग रही हैं. जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. वो एक्ट्रेस के इन वीडियो और तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. उनका ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'कैटरीना किचन में बिजी हैं.'
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें कि इसी पेज से कैट का एक वीडियो पहले भी शेयर किया गया था. जिसमें भी एक्ट्रेस (Katrina Kaif) सब्जी काटती दिख रही थी. इसके साथ कैप्शन दिया गया था, 'तड़का मार के.' उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे थे.
जहां एक यूज़र ने लिखा, 'क्या बात है क्या बात है.' दूसरे यूज़र ने लिखा, 'आज नौकर कहां गए जो आप विक्की पाजी के लिए खाना बना रही हो.' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'खाना आप बनाती हो इसलिए इतनी पतली हो.' वहीं, कुछ ट्रोलर्स ने कमेंट में लिखा कि अगर सलमान (Salman Khan) के साथ होती तो ये सब नहीं करना पड़ता.