Katrina Kaif: जब फैन ने कर दी थी कैटरीना की बेइज्जती, वजह जानकर लगेगा शॉक

एक बार कैटरीना की एक लेडी फैन उनसे चिढ़ गई थी. 

एक बार कैटरीना की एक लेडी फैन उनसे चिढ़ गई थी. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Katrina Kaif

Katrina Kaif( Photo Credit : social media)

Katrina Kaif: हाल में शाहरुख खान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें किंग खान एयरपोर्ट पर एक फैन से नाराज होते दिखे. इतना ही नहीं शाहरुख ने उस फैन को सेल्फी लेने से रोका और उसका मोबाइल फोन तक छीनने की कोशिश की थी. इस वीडियो को लेकर शाहरुख को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. पर शाहरुख से पहले कैटरीना कैफ भी ऐसी ही एक घटना का शिकार हुई थीं. कैटरीना के फैन ने एक्ट्रेस की सरेआम बेइज्जती कर दी थी. 

Advertisment

जब कैटरीना से चिढ़ गई लेडी फैन
बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे ग्रेसफुल और शांत एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. कैटरीना हमेशा अपने फैंस के साथ प्यार से पेश आती हैं. एक्ट्रेस के पूरी दुनिया में करोड़ों फैन हैं. कई बार वो अपनी फेवरेट स्टार के साथ सेल्फी के लिए जान पर भी खेल जाते हैं. ऐसे ही एक बार कैटरीना की एक लेडी फैन उनसे चिढ़ गई थी. 

फैन और कैटरीना के बीच हुई तीखी बहस
दरअसल एयरपोर्ट पर कैटरीना की फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने आई थी तब कैटरीना बहुत थकी हुई थीं. तो एक्ट्रेस ने फैंस ने सेल्फी लेने को मना क दिया था. फिर क्या था वो लेडी फैन भड़क गई और कैटरीना को वहीं सबके सामने खरी-खोटी सुना दी थी. फैन ने कहा- हमें आपको साथ अब कोई फोटो नहीं लेनी है. इस पर  कैटरीना ने पलटकर जवाब दिया- 'मेरे साथ फोटो मत लीजिए मैं बहुत थकी हुई हूं...एक लंबा शो करके आ रही हूं...'

इस पर भी वो फैन बोली- "आपको अपना बिहेवियर बदलने की जरूरत है क्योंकि लोग आपको प्यार करते हैं इसलिए आपके साथ सेल्फी लेने आते हैं." इसके बाद कैटरीना ने जवाब दिया- मैं पब्लिक प्रॉपर्टी हूं तो भी आप मुझे शांत रहने को नहीं कह सकती हूं. हम यहां सलमान खान के लिए हैं तो आप बस चुप रहिए. " वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी.

Shah Rukh Khan Katrina Kaif शाहरुख खान कैटरीना कैफ katrina kaif fans katrina kaif viral video katrina kaif insulted by fan shah rukh khan fan कैटरीना कैफ फैन कैटरीना कैफ फैंस
      
Advertisment