Advertisment

जब तैमूर की मॉम करीना कपूर ने करन जौहर को कहा, ' I LOVE YOU'

हाल ही में करन ने काजोल और अपने रिश्‍ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जब तैमूर की मॉम करीना कपूर ने करन जौहर को कहा, ' I LOVE YOU'

करीना कपूर और करन जौहर

Advertisment

फिल्‍ममेकर करन जौहर ने अपनी बायोपिक रिलीज होने से पहले ही कई बड़े खुलासे कर सबको चौंका दिया है। हाल ही में करन ने काजोल और अपने रिश्‍ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। अब करन ने शाहरुख खान, अबराम और करीना कपूर के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर दिलचस्‍प बात कही है।

करन ने अपनी बायोग्राफी में वर्ष 2002 में करीना कपूर और उनके रिश्‍ते में आई दरार के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि उस दौरान दोनों ने लगभग नौ महीने तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। पैसों की वजह से उनके और करीना के रिश्‍ते में कड़वाहट आ गई थी।

करन ने लिखा,'वर्ष 2002 में कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'मुझसे दोस्‍ती करोगे' को करीना ने आदित्‍य चोपड़ा की एक फ्लॉप फिल्‍म बताई थी।

करन ने इसके अलावा झगड़े का मुख्‍य कारण बताते हुए लिखा,' 'मुझसे दोस्‍ती करोगे' की रिलीज कि बाद मैंने करीना को 'कल हो न हो' ऑफर की थी। करीना ने मुझसे कहा कि उसे भी उतने ही पैसे चाहिए जितने शाहरुख खान को दिये जा रहे हैं।' मैंने कहा, सॉरी पर हम ऐसा नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें, करण जौहर ने कहा 'काज़ोल मेरी ज़िंदगी से बाहर'!

करन ने लिखा,'मैंने इस बारे में अपने पापा को बताया, उन्‍होंने कहा नेगोशिएट मत करो। मैंने फिर करीना को फोन किया, ले‍किन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। इसके बाद हमने लगभग नौ महीनों तक बात नहीं की और फिल्‍म में प्रीति जिंटा को लिया गया।'

करीना से वापस दोस्‍ती के बारे में करन ने लिखा,'हमें फिल्‍म नवंबर में रिलीज करनी थी और शूटिंग जून, जुलाई और अगस्‍त में होनी थी। सितंबर में हमें गाने शूट करने थे और प्रोमो भी तैयार करने थे। इस दौरान मेरे पापा का इलाज न्‍यूयार्क में चल रहा था।'

यह भी पढ़ें- xXx के प्रमोशन पर बोले विन डीजल, 'दीपिका मेरे लिए ऐंजल है'

'मैंने करीना से नौ महीनों तक बात नहीं थी अगस्‍त में करीना का फोन मेरे पास आया। उसने कहा,'यश अंकल के बारे में सुना, वह बेहद भावुक हो गई और मुझसे कहा,'आई लव यू, इतने दिनों तक बात नहीं करने के लिए सॉरी, चिंता मत करो सब ठीक हो जायेगा।'

Source : News Nation Bureau

An Unsuitable Boy karan-johar Kareena Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment