Advertisment

'गर्लफ्रेंड को छोड़ दो...' जब सैफ अली खान को डायरेक्टर ने दी थी ये धमकी

सैफ अली खान आज भले ही बॉलीवुड के स्टार हैं लेकिन एक जमाने में उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था. इसकी वजह उनकी लव लाइफ थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)  को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में सैफ ने रावण का किरदार निभाया है. लंकेश बनकर सैफ ने साउथ सिनेमा में भी धमाकेदार एंट्री मारी है. विवादों के बीच फिल्म सक्सेसफुल रही है. इसी बीच सैफ अली खान ने अपने बॉलीवुड करियर और स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि स्टार किड होते हुए भी उन्होंने इंडस्ट्री में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया था. यहां तक कि एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म देने के लिए गर्लफ्रेंड को छोड़ने तक की धमकी दे डाली थी. 

स्टार किड होकर भी सैफ ने किया संघर्ष

सैफ अली खान ने साल 1993 में 'परंपरा' से डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में उन्हें तीन दशक हो गए हैं. सैफ की मां शर्मिला टैगोर खुद एक बड़ी स्टार थीं लेकिन उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी एक क्रिकेटर थे. एक रॉयल फैमिली से होने के बावजूद भी सैफ का अपना स्ट्रगल रहा है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई मुश्किलों का सामना किया था.  

गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म से निकाले गए

सैफ का एक पुराना इंटरव्यू अब वायरल हो गया है जिसमें सैफ अपने शुरुआती करियर के बारे में बात कर रहे थे. सैफ ने बताया कि, लोग सोचते हैं कि केवल ऑटो-रिक्शा में सफर करना और घर-घर जाकर काम मांगना ही संघर्ष है, लेकिन उनका स्ट्रगल थोड़ा अलग रहा है. उदाहरण के लिए, सैफ को उनकी पहली फिल्म से निकाल दिया गया था. डायरेक्टर ने उन्हें धमकी दी थी 'या तो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दो या फिल्म छोड़ दो.' सैफ ने कहा कि ये थोड़ा फिल्मी और ड्रामेबाजी जैसा था लेकिन मेरे साथ ये हुआ. 

बचपन से ही सोच लिया एक्टर बनना है

इतना ही नहीं बहुत से लोगों ने सैफ को साइड एक्टर वाले रोल्स देने चाहे. उन्हें डांस न आने और लुक्स के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा था. उसी इंटरव्यू में सैफ ने यह भी बताया कि वो 6 साल की उम्र में ही समझ गए थे कि वो अपने पिता की तरह एक काबिल क्रिकेटर नहीं बन पाएंगे. इसलिए उन्होंने मां शर्मिला के करियर फील्ड एक्टिंग में जाने की सोच ली थी. 

सैफ ने पुराने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि भले ही अपने शुरुआती करियर में मैं उतना सक्सेसफुल नहीं रहा लेकिन आगे आने वाले टाइम में जरूर बन जाउंगा. सैफ को अक्षय कुमार के साथ फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और 'कच्चे धागे' से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. 

Source : News Nation Bureau

Saif Ali Khan girlfriend sharmila tagore सैफ अली खान Saif Ali Khan Saif Ali Khan career बॉलीवुड खबरें अमृता सिंह Saif Ali Khan debut सैफ अली खान गर्लफ्रेंड करीना कपूर Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment