THROWBACK : जब दीपिका पादुकोण ने जिया खान के मातम में पहना कुर्ता किया था नीलाम, सोशल मीडिया यूजर्स ने दी थी गालियां

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उनका अंदाज लोगों को काफी पंसद आता है. इसके बावजूद उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे लोग काफी ज्यादा हैरान हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
343536

Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उनका अंदाज लोगों को काफी पंसद आता है. इसके बावजूद उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे लोग काफी ज्यादा हैरान हैं. दरअसल, दिवंगत अदाकारा जिया खान (Jiah Khan Funeral) के अंतिम संस्कार में पहनी गई ड्रेस की नीलामी करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. 2013 में उन्होंने जो कुर्ती पहनी थी, उसे नीलाम करने के उनके फैसले से फैंस काफी नाराज थे. एक्ट्रेस ने यह कदम 2021 में उठाया था.

Advertisment

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि नीलामी से जुटाई गई धनराशि दान की गई थी. इसके अलावा, दीपिका ने उस कुर्ते की भी नीलामी की, जो उन्होंने 2013 में प्रियंका चोपड़ा के पिता, अशोक चोपड़ा के अंतिम संस्कार में पहना था, जिसे उन्होंने 2,700 रुपये में बेचा था.

 हालांकि, इसके पीछे का कारण लोगों को पता होने के बावजूद उनका कदम रास नहीं आया था. जानकारी के लिए बता दें कि उनके इस फैसले से उनके काफी फैंस आहत हुए थे, जिनमें से एक ने कहा था कि, 'मैं बहुत सदमे में हूं.. मेरी पसंदीदा दीपिका पादुकोण ने 2013 से अपने गैर-कॉचर कपड़ों की नीलामी की है. मैं 2013 को दोहराता हूं कि उन्होंने विभिन्न अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में पहना था. उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए लिखा,  'इसे कोई सही नहीं ठहरा सकता और नाही इसे दान कह सकते हैं'

दीपिका पादुकोण प्रोजेक्ट्स -

दीपिका पादुकोण की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो, वो जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी. वहीं उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' का भी हिस्सा रहेंगी. फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Jogira Sara Ra Ra Trailer : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का

Jiah Khan Funeral Bollywood Today News In Hindi Deepika Padukone news-nation THROWBACK Trolled For Selling Kurti bollywood today news news nation live
      
Advertisment