/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/30/aparshakti111-49.jpg)
जब फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चप्पल पहने पहुंचे अपारशक्ति खुराना( Photo Credit : फोटो- @aparshakti_khurana Instagarm)
अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने शनिवार को अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की, जहां उन्होंने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए भगवान शिव के रूप में कपड़े पहने हैं. शेयर तस्वीर में उनके फैंस का ध्यान उनकी तरफ तब ज्यादा जाता है जब वे भोले बाबा के ड्रेस में हवाई चप्पल पहने दिखाई देते हैं, वैसे बचपन की इस तस्वीर में वह क्यूट लग रहे हैं. शेयर तस्वीर को अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'फ्लिप-फ्लॉप में शिव जी क्योंकि आराम महत्वपूर्ण हैं.'
यह भी पढ़ें: इस खास शख्स के साथ आज डिनर डेट पर जाएंगी शनाया कपूर
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले लोगों में से एक अपारशक्ति के भाई आयुष्मान खुराना थे. उन्होंने लिखा, 'चप्पल वाले भगवान.'
यह भी पढ़ें: 'मास्क वंडर' बन गई है दुनिया, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा ब्लॉग
अपारशक्ति (Aparshakti Khurana) फिल्म 'पति पत्नी और वो' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आए थे. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) वर्तमान में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, आर माधवन, दर्शन कुमार और खुशाली कुमार के साथ एक अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म में वह जल्द ही अपने डेब्यू वेब शो स्टारडस्ट विद प्रोसेनजीत चटर्जी और अदिति राव हैदरी की शूटिंग भी शुरू करेंगे.
Source : IANS/News Nation Bureau