लोगों को लाफ्टर का डोय देने के लिए कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा को लेकर वापस आ चुके हैं. एक के बाद एक करके उनके शो में कई सेलेब्स गेस्ट बनकर आ चुके हैं. कपिल के इस शो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल का प्रमोशन करने पहुंचे. जहां कपिल ने दोनों ही स्टार्स से जमकर मस्ती की. शो के दौरान दोनों ही स्टार्स ने अपनी लाइफ के बारे में कई मजेदार खुलासे किए.
बता दें कि आज भी लोग माधुरी दीक्षित के दीवाने हैं. मशहूर पेंटर एम. एफ. हुसैन और पंडित बिरजू महराज जैसे दिग्गज भी माधुरी की जबरदस्त एक्टिंग के दीवाने हैं. बातचीत के दौरान अनिल कपूर ने माधुरी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार मेरी पत्नी ने सुनीता ने कहा कि हमारे घर में सभी कि पेंटिग है लेकिन एम एफ हुसैन की नहीं है. क्योंकि उन दिनों हम हुसैन साब की पेंटिग नहीं खरीद सकते थे. इसलिए जब मुझे पता चला कि हुसैन साब माधुरी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं तो मैंने उनसे मिला और एक डील की
अनिल कपूर ने बताया कि उन्होंने हुसैन साब से कहा कि मैं आपको माधुरी से मिला सकता हूं लेकिन आपको अपनी एक पेंटिंग मुझे देनी होगी. इस डील को उन्होंने फौरन मान लिया और मुझे एक पेंटिंग भेंट की. यह पेंटिंग आज भी मेरे घर में एक बेशकीमती संपत्ति है और मैं इसका सारा श्रेय माधुरी को देता हूं."
अनिल कपूर का ये किस्सा सुनकर माधुरी और कपिल के साथ सभी लोग हंसने लगे. बता दें कि 18 साल बाद माधुरी और अनिल कपुर की जोड़ी टोटल धमाल में धमाल मचाती हुई नजर आएगी.22 फरवरी को रिलीज हो रही 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं