Amitabh Bachchan: जब विदेश में अमिताभ को 6 गुंडों ने घेरा, लूट ले गए थे पैसे- पासपोर्ट सब

अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में एक बार गुंडों के बीच फंस गए थे.

अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में एक बार गुंडों के बीच फंस गए थे.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Amitabh Bachchan Mobbed

Amitabh Bachchan Mobbed( Photo Credit : social media)

Amitabh Bachchan Mobbed: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाते हैं. सदी के महानायक से लेकर मेगास्टार की उपाधि उनके नाम हैं. 1970 के दशक में दीवार, काला पत्थर और शोले जैसी फिल्मों के बाद अमिताभ देश के लीडिंग एक्शन हीरो बन गए थे. उन्हें भले 'एंग्री यंग मैन' कहा जाता हो लेकिन रियल लाइफ में एक बार वो गुंडों के बीच फंस गए थे. इतना ही नहीं विदेश में बिग बी को गुंडों ने मिलकर लूट लिया था. 

Advertisment

बड़े पर्दे पर चाहे अमिताभ कितने ही गुंडों को मुक्का मार उन्हें धूल चटा देते हो लेकिन रियल लाइफ में उनके साथ हुई एक घटना काफी चर्चा में रही थी. साल 1990 में अमिताभ जब बोस्टन गए तो वहां 6 गुंडों ने मिलकर उनको किडनैप कर लिया था. ये घटना खुद अमिताभ ने एक मीडिया पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में बताई थी. भले ही विदेश में भी अमिताभ की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग रही हो लेकिन उस वक्त उन्हें बचाने कोई नहीं आया था. 

साल 2001 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अमिताभ ने इस घटना का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था बोस्टन में एक होटल की लॉबी में बदमाशों के एक गिरोह ने उन पर पेंट फेंका था, वहां मौजूद कुछ लोगों ने तब उनकी मदद करने का नाटक किया और ऐसा लगा जैसे वो उनकी जैकेट साफ कर रहे हों लेकिन फिर, उन्होंने उनका (अमिताभ का) ब्रीफकेस छीन लिया और भाग गए. ब्रीफकेस में बच्चन साहब के सारे डॉक्युमेंट्स जैसे उनका उनके कपड़े, पासपोर्ट, कुछ पैसे उनके माता-पिता के पत्र, बच्चों के पोस्टकार्ड बगैरह थे.  

इस घटना के वक्त अमिताभ बच्चन "बिल्कुल असहाय" महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि, मैं एकदम डरा हुआ और असहाय महसूस कर रहा था, ऐसा लगा जैसे मैं कहीं का नहीं रह गया हूं.” अमिताभ बच्चन के साथ जब यह घटना हुई तब वो भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे. यहां उनकी एक झलक के लिए पब्लिक पागल हो जाती. उनके बेटे अभिषेक बच्चन तब बोस्टन में ही पढ़ाई करते थे. 

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan films amitabh bachchan mobbed amitabh bachchan boston अमिताभ बच्चन बोस्टन अमिताभ बच्चन लूटपाट the ranveer show
      
Advertisment