70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान ने अपने हॉट एंड सेक्सी अंदाज से अपने कई दीवानों को मदहोश कर दिया है। उनकी खूबसूरती के दीवानों की फेहरिस्त आज भी बहुत लंबी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक बच्चन का नाम उनके चाहने वालों में शुमार हो गए हैं। एक टीवी शो के दौरान जूनियर बच्चन ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' फेम एक्ट्रेस जीनत अमान को अपना पहला प्यार बताया है।
शो के दौरान अभिषेक ने बताया, जब उनके पिता अमिताभ बच्चन एक दफा हिमाचल में जीनत अमान संग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान अभिषेक बच्चन भी उनके साथ थे। उन्हें उस समय जीनत अमान के संग वक्त बिताना बहुत अच्छा लग रहा था, वह हर वक्त उनके साथ खेलने में व्यस्त रहते।
एक दिन जब जीनत अमान डिनर करने के बाद अपने रूम की ओर जाने लगी तभी 5 साल के क्यूट अभिषेक जानना चाहते थे कि वह किसके साथ सोएंगी। जब उन्हें पता चला कि जीनत अमान अकेले ही सोने जा रही हैं तो क्यूट अभिषेक को बहुत हैरानी हुई। अभिषेक ने जीनत से मासूमियत के साथ पूछा, 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं?', जीनत ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'थोड़े बड़े हो जाओ फिर।'
HIGHLIGHTS
- टीवी शो के दौरान जूनियर बच्चन ने जीनत अमान को अपना पहला प्यार बताया
- शुरू से बी जीनत अमान के संग वक्त बिताना चाहते थे
Source : News Nation Bureau