Advertisment

Ranveer Singh : जब न्यूयॉर्क के एक फैन ने दीपिका का पूछा हाल, रणवीर सिंह ने दिया ऐसा जवाब

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में फ्लोरेंस पुघ, ब्लेक लाइवली, माइकल बी जॉर्डन, कैटी पेरी, गेब्रियल यूनियन और यहां तक ​​कि बीटीएस स्टार जिमिन, थाई एक्टर मेटाविन उर्फ ​​विन सहित कई हॉलीवुड स्टार्स के साथ न्यूयॉर्क के एक लॉन्च इवेंट में नजर आए थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3253644

Deepika Padukone, Ranveer Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में फ्लोरेंस पुघ, ब्लेक लाइवली, माइकल बी जॉर्डन, कैटी पेरी, गेब्रियल यूनियन और यहां तक ​​कि बीटीएस स्टार जिमिन, थाई एक्टर मेटाविन उर्फ ​​विन सहित कई हॉलीवुड स्टार्स के साथ न्यूयॉर्क के एक लॉन्च इवेंट में नजर आए थे, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इस दिलचस्प इवेंट के कई सारे वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर देखा गया. इस बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्टर को अपने फैंस का अभिवादन करते हुए देखा गया.

वीडियो में एक्टर हाथ हिलाते हुए अपने फैंस को फ्लाइंग किस दे रहे हैं, जो उनके फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है. वहीं भीड़ में से एक फैन को यह कहते हुए भी सुना गया, 'रणवीर आई लव यू. दीपिका कैसी हैं?', जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा - 'अच्छी.' 

यह भी पढ़ें : Urfi Javed Viral Looks : जब-जब Urfi Javed ने कैमरे के सामने उतारे कपड़े, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया था बवाल

रणवीर सिंह लुक -

आपको बता दें कि व्हाइट कलर के सूट-बूट में वो हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे. हालांकि उन्होंने ब्लेजर के अंदर शर्ट वियर नहीं की थी. अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने हाथ में एक ब्रेसलेट और गले में एक सिल्वर नेकलेस पहना था.  इवेंट में पहुंचकर एक्टर के अंदाज ने हर किसी का ध्यान खीच लिया.  

वर्क फ्रंट (Ranveer Singh) की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े के साथ देखा गया था. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया है. फिल्म इस साल जुलाई के महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Ranveer Singh viral video New York Ranveer Singh Deepika Padukone
Advertisment
Advertisment
Advertisment