दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के किरदार का क्या होगा क्रॉस ओवर? जानें मामला

दीपिका पादुकोण (Deepika PAdukone) अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर दर्शकों के बीच छा गईं हैं. अदाकारा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस के इस किरदार को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
092310 3

Deepika PAdukone, Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

दीपिका पादुकोण (Deepika PAdukone) अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर दर्शकों के बीच छा गईं हैं. अदाकारा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan)कैमियो करते नजर आए हैं. दर्शक 'पठान' और 'टाइगर' के इस क्रॉसओवर को एंजॉय करना बंद नहीं कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि क्या 'टाइगर' फ्रेंचाइजी (Tiger 3) से कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) के रोल 'जोया' और 'पठान' से दीपिका के रोल, रुबाई का भी क्रॉस-ओवर होगा.

Advertisment

 इस बात को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब 'पठान' के राइटर श्रीधर राघवन ने बात करते हुए कहा कि, 'कई चीजें हैं जो वे कर सकते हैं. उनके पास कई सारे घातक रोल हैं. उन्होंने कहा कि, ' वो कई फैन थ्योरी पढ़ रहे हैं और कई फैन्स डिंपल की बैकस्टोरी जानना चाहते हैं. लेकिन अगर कोई वास्तव में इस जासूसी जगत के बारे में जानना चाहता है तो उसे आदित्य चोपड़ा के दिमाग में उतरना होगा.'

यह भी पढ़ें : Vicky Kaushal : परफेक्ट हसबैंड नहीं हैं विक्की कौशल, खुद को लेकर किया खुलसा...

आपको बता दें कि राइटर ने आगे कहा कि, 'कई विचार आ रहे हैं, वो कुछ विचार विकसित कर रहे हैं और कुछ में वे शामिल भी हैं, इसलिए बहुत कुछ हो रहा है.' उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने 'पठान' की रिलीज से पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' पर भी ध्यान दे रहे थे. 

फिल्म में टाइगर के रूप में सलमान का कैमियो उसी की शुरुआत थी. 'टाइगर 3' दिवाली 2023 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, शाहरुख खान अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. फैंस ने इस फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया है, जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिल रही है. 

Katrina Kaif Shah Rukh Khan Deepika Padukone Tiger 3 Salman Khan bollywood Bollywood News
      
Advertisment