Navya Naveli Podcast: नव्या नंदा के पॉडकास्ट का प्रोमो रिलीज, जया बच्चन ने खोले बिग बी के राज

Navya Naveli Podcast: नव्या नंदा एक बार फिर अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ अपने पॉडकास्ट का दूसरा सीजन लेकर हाजिर हैं.

Navya Naveli Podcast: नव्या नंदा एक बार फिर अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ अपने पॉडकास्ट का दूसरा सीजन लेकर हाजिर हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Navya Naveli Podcast

Navya Naveli Podcast( Photo Credit : Social Media)

What The Hell Navya 2: अमिताभ बच्चन की नातिन और स्टार किड नव्या नंदा का पॉडकास्ट काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने एक्टिंग छोड़ पॉडकास्ट के जरिए फैमिली वैल्यूज को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. नव्या के पहले पॉडकास्ट का सीजन काफी हिट हुआ था. ऐसे में वो दूसरा सीजन भी लेकर आई थीं. वो इस पॉडकास्ट के जरिए बच्चन फैमिली को एकसाथ लेकर आई हैं. यहां जया बच्चन और श्वेता फैमिली से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करती हैं. नव्या नंदा के पॉडकास्ट का नाम 'व्हाट द हेल नव्या' है जिसके आखिरी एपिसोड का प्रोमो आज रिलीज हो गया है. दूसरे सीजन में दादी जया बच्चन काफी मजेदार बातें कर रही हैं. 

Advertisment

मजेदार है दूसरे सीजन का प्रोमो
नव्या का पॉडकास्ट साप्ताहिक एपिसोड लेकर आता है. महिलाओं की तीन पीढ़ियां: जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा और नव्या नंदा, विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा में करती हैं. अब, जब सीज़न ख़त्म होने का समय आ गया है, तो अंतिम एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. जो दोस्ती की थीम के इर्द-गिर्द घूमता है. बातचीत के दौरान जया जी ने बताया कि उनके पति अमिताभ बच्चन उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.

अमिताभ हैं जया बच्चन के बेस्ट फ्रेंड
आज, व्हाट द हेल नव्या सीज़न 2 के आगामी एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया. एपिसोड 10 का टीज़र, जिसका शीर्षक फ्रेंड्स फॉरएवर है?, जया बच्चन कहती हैं,  "मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेरे घर के अंदर हैं" 

नव्या नवेली नंदा ने एक सोचनीय सवाल उठाते हुए पूछा, "अगर दो लोग सिर्फ दोस्त हैं, तो क्या आपको लगता है कि दोस्ती के बीच रोमांस रखना सही है?" जया जी ने यहां एक दिल छू लेने वाला खुलासा किया, उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति अमिताभ बच्चन उनके सबसे करीबी दोस्त हैं. उसने कहा, “लेकिन यह सच है. मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे कुछ भी नहीं छिपाती.”

श्वेता नहीं हैं नव्या की दोस्त
दोस्ती की तलाश कर रहे परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती बातचीत के दौरान, श्वेता बच्चन नंदा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि हर कोई यह कहना क्यों पसंद करता है, 'मेरी बेटी मेरी सबसे अच्छी दोस्त है,' या 'मेरा बेटा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।''
जया बच्चन ने चिल्लाते हुए श्वेता से सवाल किया, "आपके बच्चे, आपके दोस्त क्यों नहीं हो सकते हैं?" श्वेता ने जवाब दिया: "हम दोस्त नहीं हैं." श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा को संबोधित करते हुए कहा, “वह मेरी मां हैं. कुछ निश्चित सीमाएं हैं जिन्हें मैं उसके साथ पार नहीं करूंगी.'' कल शाम 7 बजे ये एपिसोड रिलीज किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News एंटरटेनमेंट न्यूज़ Bollywood News in Hindi Bollywood News Amitabh Bachchan बॉलीवुड समाचार Jaya Bachchan Navya 2 Navya Naveli podcast b
Advertisment